Mumbai Real Estate Deal: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में अक्सर बड़ी प्रॉपर्टी डील की खबर आती रहती है. मुंबई के रियल एस्टेट मार्केट में 100 करोड़ रुपये की बड़ी प्रॉपर्टी डील की जानकारी मिली है. IndexTap.com के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक सुरक्षा रियल्टी (Suraksha Realty) के डायरेक्टर्स परेश पारेख और विजय पारेख ने मुंबई के वर्ली एरिया में 100 करोड़ रुपये के दो फ्लैट्स खरीदे हैं. 


जानें क्या है इन फ्लैट्स की खासियत


IndexTap.com के हाथ इस डील के डॉक्यूमेंट्स लगे हैं. इसके मुताबिक इन दोनों फ्लैट्स को सुरक्षा रियल्टी ने श्रीनमन रेजीडेंसी में खरीदा है. यह दोनों अपार्टमेंट 26 वीं और 27 वीं मंजिल पर स्थित है. इन दोनों फ्लैट्स का कुल एरिया 6,458 वर्ग फुट के आसपास है. वहीं इसमें कुल चार कारों की पार्किंग एरिया भी मौजूद है. इन दोनों फ्लैट्स में 640 वर्ग फुट की बालकनी मौजूद है. मुंबई का वर्ली इलाका शहर के पॉश एरिया में से एक है जहां सी-व्यू के साथ ही कई दिग्गज फिल्म स्टार्स जैसे शाहिद कपूर, अभिषेक बच्चन और अक्षय कुमार का घर स्थित है. 


इतनी दी गई ड्यूटी


सुरक्षा रियल्टी ने इन दोनों लग्जरी फ्लैट्स के लिए 50-50 करोड़ रुपये का शुल्क अदा किया है. वहीं इसके अलावा बतौर स्टैंप ड्यूटी 3-3 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. यह डील 7 नवंबर, 2023 को हुई है.


रेखा झुनझुनवाला की कंपनी ने की 740 करोड़ की प्रॉपर्टी डील


हाल ही में खबर आई थी कि दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) की कंपनी Kinnteisto LLP ने मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स और चांदीवली एरिया में दो कमर्शियल प्रॉपर्टी की डील की है. यह दोनों ऑफिस एरिया को कुल 740 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. यह ऑफिस एरिया कुल 1.94 लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है.


इन शहरों में खूब बिक रहे लग्जरी फ्लैट्स


रियल एस्टेट कंसल्टिंग कंपनी सीबीआरई साउथ एशिया ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि साल 2023 में लग्जरी हाउसिंग की डिमांड में जोरदार बढ़त देखने को मिला है. जनवरी से सितंबर के दौरान 4 करोड़ से ज्यादा कीमत वाले फ्लैट्स की सेल में 97 फीसदी का इजाफा हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी-सितंबर 2023 के बीच लग्जरी कैटेगरी के 9,246 घर बिके हैं. वहीं पिछले साल इस दौरान कुल 4,689 घरों की बिक्री हुई थी. लग्जरी घरों की बिक्री के मामले में दिल्ली-एनसीआर नंबर वन पर रहा है. वहीं दूसरे नंबर पर मुंबई और तीसरे नंबर पर हैदराबाद का नाम आता है.


ये भी पढ़ें-


Bank Strike: दिसंबर में महा-हड़ताल की तैयारी में बैंक के कर्मचारी, बैंकों में इतने दिनों तक नहीं होगा कामकाज