Housing Sale: देश में लग्जरी घरों और विला की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है. इसकी का नजारा गुरुग्राम में देखने को मिला, जहां एक लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट को लोगों ने हाथों हाथ लिया और सिर्फ तीन घंटे में सारे मकान बिक गए. यह प्रोजेक्ट प्री लॉन्च फेज में ही पूरा बिक गया. लोगों ने सिर्फ 3 दिन में 7200 करोड़ रुपये के घर खरीद डाले. रोचक बात यह है कि गुरुग्राम के इस प्रोजेक्ट में एनआरआई ने भी खूब पैसा लगाया है. 


डीएलएफ ने पेश किया था यह प्रोजेक्ट 


यह प्रोजेक्ट रियल एस्टेट सेक्टर की कंपनी डीएलएफ (DLF) ने पेश किया था. गुरुग्राम में स्थित यह प्रोजेक्ट प्री लॉन्च के 3 दिनों में ही बिक गया. हाउसिंग सेक्टर में जबरदस्त डिमांड का कंपनी को खूब फायदा पहुंचा. डीएलएफ ने इस प्रोजेक्ट में 7,200 करोड़ रुपये के 1,113 लक्जरी अपार्टमेंट बेचे हैं. 


स्टॉक एक्सचेंज को दी सूचना 


कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंज को भेजी सूचना में बताया कि गुरुग्राम में उसने अपनी नई लक्जरी आवासीय परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ को औपचारिक रूप से पेश करने से पहले इसमें 7,200 करोड़ रुपये के फ्लैट बेचे हैं. पिछले साल मार्च में डीएलएफ ने तीन दिन में 8,000 करोड़ रुपये से अधिक में 1,137 लक्जरी फ्लैट बेचे थे. इनकी कीमत सात करोड़ रुपये और उससे अधिक थी. डीएलएफ ने नई परियोजना ‘डीएलएफ प्रिवाना साउथ’ नाम से लॉन्च की है. यह गुरुग्राम के सेक्टर 76 और 77 में 25 एकड़ में फैली हुई है. डीएलएफ ने कहा कि इस परियोजना को पेश करने से पहले के चरण में ही 72 घंटे में सारे अपार्टमेंट बिक गए हैं.


चार बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस होंगे 


मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, इस प्रोजेक्ट में 7 टावर में 1,113 लक्जरी हाउस होंगे. इनमें 4 बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस शामिल हैं. डीएलएफ होम डेवलपर्स लिमिटेड के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस ऑफिसर, आकाश ओहरी ने कहा कि तेजी से प्री-लॉन्च सेल में सारे फ्लैट बिकने से यह पता चलता है कि डीएलएफ के लग्जरी हाउसिंग प्रोजेक्ट्स की मांग बढ़ रही है. बल्क बुकिंग को रोकने के लिए, प्रत्येक खरीदार को सिर्फ एक यूनिट और 50 लाख रुपये की बुकिंग राशि आवंटित की गई थी, जबकि इंडस्ट्री स्टैंडर्ड 10 लाख रुपये है. मगर, हमने ज्यादा पैसा लिया. बिक्री का लगभग 25 फीसदी हिस्सा एनआरआई (NRI) के जरिए आया. 


ये भी पढ़ें 


New Flight Crew Rules : फ्लाइट क्रू को बड़ी राहत, ड्यूटी टाइम घटा और रेस्ट मिलेगा अब ज्यादा