Luxury Penthouse in Mumbai: मुंबई में एक उद्यागपति ने 240 करोड़ रुपये में पेंटहाउस खरीदा है. ये पेंटहाइस वर्ली लक्जरी टावर में है. चर्चा है कि मुंबई का वर्ली लग्जरी टावर भारत का सबसे महंगा अपार्टमेंट है. इसी अपार्टमेंट में लग्जरी पेंटहाउस की को एक कंपनी के माध्यम से बेचा गया है. यह पेंटहाउइस वर्ली के एनी बेसेंट रोड पर प्रोजेक्ट थ्री सिक्सटी वेस्ट में है. 


टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस इमारत में पेंटहाउस 63वें, 64वें और 65वें फ्लोर पर है. पेंटहाउस 30,000 वर्ग फुट में फैला हुआ है. पेंटहाउस को बुधवार को खरीदा गया है और खरीदार ने इस पेंटहाउस में रहने के लिए खरीदा है.  रिपोर्ट में यह भी जानकारी दी गई है कि इसी टावर के बगल वाले विंग में एक और पेंटहाउस की डील हुई है, जो समान रेट में बिका है. 


किस उद्योगपति ने खरीदा ये पेंटहाउस 


टीओआई ने अपनी रिपोर्ट में जानकारी दी है कि वेलस्पन ग्रुप के चेयरमैन बीके गोयनका ने इस लग्जरी पेंटहाउस को एक कंपनी के माध्यम से खरीदा है, जिसके लिए इन्होंने 240 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 


एक और पेंटहाउस 240 करोड़ रुपये में बिका 


इसी टावर के बगल वाले विंग में एक अन्य पेंटहाउस को बिल्डर विकास ओबरॉय ने 240 करोड़ में खरीदा है. ओबेरॉय ने इस डील में बिजनेसमैन और बिल्डर सुधाकर शेट्टी के साथ डील की है. माना जाता है कि ओबेरॉय ने अपनी एक कंपनी आरएस एस्टेट्स प्राइवेट लिमिटेड के जरिए अपने प्रोजेक्ट में पेंटहाउस खरीदा है. 


इन दिग्गजों ने भी की है बड़ी डील 


2015 में जिंदल फैमिली की ओर 10 हजार स्क्वायर फीट अपार्टमेंट को 160 करोड़ रुपये में खरीदा था. वहीं एक्टर रणबीर सिंह ने बांद्रा में सागर संगम बिल्डिंग में​ 119 करोड़ रुपये का अपार्टमेंट खरीदा था. वहीं देवव्रत डेवलपर ने 5 लग्जरी अपार्टमेंट को 113 करोड़ रुपये में खरीदा था. 


ये भी पढ़ें


Income Tax Savings: 12 से 15 लाख तक है सालाना इनकम? जानें पुरानी या फिर नई टैक्स व्यवस्था में होगी ज्यादा बचत