(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
M&M Share Price: महिंद्रा के Thar Roxx लॉन्च के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बुलिश, शेयर में बंपर तेजी संभव
M&M Share Update: महिंद्रा के Thar Roxx लॉन्च करने के बाद ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर बेहद पॉजिटिव हैं. स्टॉक 3.50 फीसदी के करीब उछाल के साथ बंद हुआ है.
M&M Stock Price: महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर (Mahindra & Mahindra Share) आने वाले दिनों में अपने शेयरधारकों को बंपर रिटर्न दे सकता है. ऑटोमोबाइल कंपनी ने नए फीचर्स के साथ थार रॉक्स (Thar Roxx) को लॉन्च किया है जिसके बाद ब्रोकरेज हाउसेज महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर बेहद बुलिश नजर आ रहे है. शानदार ब्रोकरेज रिपोर्ट्स के चलते स्टॉक आज के सत्र में 3.45 फीसदी या 95 रुपये के उछाल के साथ 2840.60 रुपये पर क्लोज हुआ है.
25% रिटर्न दे सकता है स्टॉक
थार रॉक्स को लॉन्च करने के बाद नोमुरा (Nomura) ने महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर अपना कवरेज रिपोर्ट जारी किया है. नोमुरा के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक आने वाले दिनों में 25 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है और 3417 रुपये तक शेयर जा सकता है. नोमुरा ने अपनी रिपोर्ट में कहा, थार रॉक्स में अर्बन एसयूवी मार्केट को पूरी तरह बदल देने की क्षमता है. कंपनी हर महीने 8000 से 10,000 यूनिट्स तक थार रॉक्स बेच सकती है.
थार रॉक्स को शानदार रेस्पांस मिलने की उम्मीद जाहिर की गई है. बुकिंग के पहले ही दिन 50,000 के करीब बुकिंग की संभावना है और वित्त वर्ष 2025-26 में हर महीने 10,000 थार गाड़ियों की बिकने की उम्मीद है. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने थार फैमिली को नंबर -1 एसयूवी ब्रांड बनाने का लक्ष्य रखा है जिसमें 15 से 18 हजार यूनिट्स बेचने की तैयारी है.
मॉर्गन स्टैनली स्टॉक पर ओवरवेट
विदेशी ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनली (Morgan Stanley) ने भी महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक पर रिपोर्ट जारी किया है. मॉर्गन स्टैनली स्टॉक पर ओवरवेट (Overweight) है और उसका मानना है कि स्टॉक 3,304 रुपये तक जा सकता है जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से 20.32 फीसदी ज्यादा है. मॉर्गन स्टैनली ने अपनी रिपोर्ट में कहा, 5 डोर थार के लॉन्च के साथ ही कंपनी ने इस सेगमेंट में नंबर-1 एसयूवी ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है.
फेस्टिव सीजन में बढ़ेगी डिमांड
ब्रोकरेज हाउस ने कहा कि थार ke फाइव-डोर पैकेज बेहद आकर्षक है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा की पहले लॉन्च की गई गाड़ियां बेहद सफल रही है और थ्री-डोर और फाइव-डोर वैरिएंट की हर महीने 8 - 9 हजार यूनिट्स की सेल्स की उम्मीद है. मॉर्गन स्टैनली के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे तेज गति से ग्रोथ करने वाली पैंसेजर व्हीकल कंपनी होगी साथ ही फेस्टिव सीजन के चलते आने वाले महीनों में सेल्स के बढ़ने की उम्मीद है.
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना ज़रूरी है की मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
ये भी पढ़ें