M&M Stock Crash: महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में बुधवार के कारोबारी सत्र में बड़ी गिरावट देखी जा रही है. मंगलवार के क्लोजिंग लेवल 2925 रुपये से स्टॉक 7.80 फीसदी की गिरावट के साथ 2697 रुपये तक नीचे जा फिसला है. फिलहाल शेयर 7.26 फीसदी की गिरावट के साथ 2714 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) के शेयर में गिरावट के चलते निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.13 फीसदी की गिरावट देखी जा रही है. स्टॉक में गिरावट के चलते पूरे बाजार पर दबाव देखा गया.
क्यों गिरा महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक
मंगलवार 9 जुलाई 2024 को महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी XUV700 की तीसरी सालगिरह पर कीमतों में बड़ी कटौती का एलान कर दिया. कंपनी ने अपनी इस एसयूवी गाड़ियों की कीमतों में करीब 2 लाख रुपये की कटौती की है. हालांकि ये कटौती अस्थाई समय के लिए है. चार महीने के लिए कीमतों में कटौती लागू रहेगी. AX7 Petrol-MT 6 सीटर की कीमत अब कम होकर 19.49 लाख रुपये एक्स शोरूम हो गई है जो पहले 21.54 लाख रुपये थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने उसी दिन कीमतों में कमी का एलान किया जिस दिन ये खबर सामने आई कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाइब्रिड कारों के रजिस्ट्रेशन पर टैक्स को खत्म करने दिया है जिसका बड़ा फायदा मारुति सुजुकी को होगा.
उत्तर सरकार के फैसले के बाद दबाव में महिंद्रा!
बाजार में ये कयास लगाया जा रहा है कि क्या मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कारों के सस्ते होने के दबाव में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपने XUV700 की कीमतों में कटौती की है? क्योंकि मारुति सुजुकी की हाइब्रिड कारें उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले के बाद 3.50 लाख रुपये तक सस्ती हो जाएंगी इसका सीधा असर महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों के सेल्स पर पड़ेगा. उसपर से फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक डीलर्स के पास 60,000 करोड़ रुपये की गाड़ियों का इंवेटरी पड़ा है. जबकि कुल इंवेटरी 6 लाख से 6.50 लाख करोड़ रुपये के होने का अनुमान है. पिछले कुछ महीने में पैसेंजर गाड़ियों की सेल्स में कमी आई है. जिसके बाद कंपनियां को गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट देना पड़ रहा है.
एक साल निवेशकों का रिटर्न हुआ डबल
किसी एक कारोबारी सत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा के स्टॉक में आई ये बड़ी गिरावट है. वैसे महिंद्रा ने अपने शेयरहोल्डर्स को पिछले तीन सालों में शानदार रिटर्न दिया है. 52 हफ्ते में 1415 रुपये से स्टॉक 3000 रुपये पार जा पहुंचा यानि निवेशकों को डबल रिटर्न स्टॉक ने दिया है. लेकिन हाइब्रिड कारों पर उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले और महिंद्रा एंड महिंद्रा के एसयूवी 700 की कीमतें घटाने के फैसले के चलते स्टॉक से रौनक गायब हो गई है.
ये भी पढ़ें
निवेशकों के लिए मोतीलाल ओसवाल ने तैयार किया मॉडल पोर्टफोलियो, ये स्टॉक्स करा सकते हैं बड़ी कमाई!