mAadhaar App: एक साथ पूरे परिवार का आधार कार्ड प्रोफाइल एक जगह करें सेव, जानें इसका पूरा प्रोसेस
Aadhaar Card: UIDAI ने इस ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया था. UIDAI ने बताया है कि mAadhaar ऐप के जरिए आप आसानी से अपने पूरे परिवार का आधार प्रोफाइल एक जगह स्टॉक कर सकते हैं.
mAadhaar App Benefit: आजकल के समय में आधार कार्ड सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स (Important Documents) में से एक हैं. आधार कार्ड में सभी नागरिकों की बायोमेट्रिक जानकारी (Biometric Information) दर्ज होती है. इसमे बनवाते समय हमें अपनी उंगलियों के निशान (Fingerprint) और आंखों के रेटिना (Retina Scan) को भी स्कैन करवाना पड़ता है.
आधार कार्ड का इस्तेमाल यात्रा के दौरान से लेकर, होटल में रुकने तक, बच्चों के स्कूल कॉलेज में एडमिशन तक, सरकारी योजनाओं (Government Scheme) का लाभ उठाने तक, बैंक में खाता खुलवाने के लिए, प्रॉपर्टी खरीदने तक हर जगह आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है. आधार कार्ड (Aadhaar Card) की बढ़ती उपयोगिता के कारण इसे संभालकर रखना बहुत जरूरी है.
mAadhaar ऐप में 5 प्रोफाइल करें ऐड
लेकिन, कई बार बार-बार आधार कार्ड लेकर चलने के कारण यह गुम भी हो जाता है. अगर आप आधार कार्ड गुम होने की परेशानी से बचना चाहते हैं तो mAadhaar ऐप आधार कार्ड के प्रोफाइल को स्टोर कर सकते हैं. UIDAI ने इस ऐप को साल 2017 में लॉन्च किया था. UIDAI ने बताया है कि mAadhaar ऐप के जरिए आप आसानी से अपने पूरे परिवार का आधार प्रोफाइल एक जगह स्टॉक कर सकते हैं. इसमें आप 5 प्रोफाइल ऐड (5 Aadhaar Profile) कर सकते हैं. इस ऐप के होने से आपको आधार कार्ड गुम होने का डर भी नहीं रहेगा. तो चलिए हम आपको mAadhaar ऐप में प्रोफाइल ऐड करने के तरीके के बारे में बताते हैं-
इस तरह mAadhaar ऐप में प्रोफाइल करें ऐड-
-इसके लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
-इसके बाद आप इस ऐप में अपना 12 डिजिट का आधार नंबर फिल करें.
-इसके आगे मांगी गई सभी जानकारी फिल करें.
-आपके Registered मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे दर्ज करें.
-इसके बाद ऐप आपके प्रोफाइल को ऐड कर लेगा.
-इस तरह आप 5 आधार प्रोफाइल को आसानी से ऐड कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-