Download e-Aadhaar Card with mAadhaar App: आधार कार्ड सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला डॉक्यूमेंट हैं. इसका यूज सरकारी स्कीम से लेकर यात्रा के लिए आईडी (ID Proof) के रूप में किया जाता है. आजकल आधार को स्कूल, कॉलेज के एडमिशन, बैंक खाता खोलने (Bank Account Opening), प्रॉपर्टी खरीदने आदि सभी कामों के लिए किया जाता है. आधार में हर नागरिक को 12 अंक का एक यूनिक नंबर दिया जाता है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority of India) जारी करता है. आधार में हर व्यक्ति की पर्सनल डिटेल्स जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, बायोमेट्रिक डेटा दर्ज होती हैं. आधार की बढ़ती उपयोगिता के कारण UIDAI लोगों को हर समय आधार अपने साथ कैरी करने की सलाह देती है.
ई-आधार mAadhaar ऐप से करें डाउनलोड
कई बार ऐसा होता हैं कि हम ट्रेन से यात्रा कर रहे हैं या किसी होटल में रात में रुकने के लिए भी आधार कार्ड की आवश्यकता पड़ती है. अगर आपका आधार कार्ड गुम हो गया है या आप घर पर ही भूल गए हैं तो ऐसे में आपको परेशान होने की नहीं जरूरत है. आप केवल 10 मिनट में ही mAadhaar ऐप के जरिए अपने ई-आधार को डाउनलोड कर सकते हैं. mAadhaar ऐप से ई-आधार को डाउनलोड करना बहुत आसान है. आइए हम आपको बताते हैं कि mAadhaar ऐप से ई-आधार कैसे डाउनलोड किया जा सकता है.
mAadhaar ऐप से ई-आधार डाउनलोड करने का तरीका-
1. सबसे पहले अपने मोबाइल पर mAadhaar ऐप डाउनलोड करें.
2. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप mAadhaar ऐप पर प्रोफाइल बनाने के लिए सबसे पहले Register Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें.
3. फिर आप 4 अंकों का अपना Password बनाएं.
4. इसके बाद आपसे आधार डिटेल्स मांगे जाएंगे जिसे आप फिल करें.
5. इसके बाद अपने Registered Mobile नंबर पर एक ओटीपी आएगा. इस OTP को वेबसाइट पर दर्ज करें.
6. इसके बाद आपका आधार नंबर mAadhaar ऐप में रजिस्टर हो जाएगा.
7. इसके बाद मैन्यू में My Aadhaar टैब पर क्लिक करें.
8. यहां 4 नंबर का पिन डालें और कुछ सेकेंड में आपका आधार आपके सामने खुल जाएगा.
mAadhaar ऐप से मिलते हैं कई फायदे
mAadhaar ऐप में अपने रजिस्ट्रेशन के बाद आप आसानी से आधार में दर्ज अपने एड्रेस को बदल सकते हैं. इसके अलावा यूजर्स आसानी से अपना बायोमेट्रिक लॉक करके रख सकते हैं. अगर आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी है तो mAadhaar ऐप से कर सकते हैं. इसके अलावा आप अपने आधार को इस ऐप में सेव करके बाद में इसे ऑफलाइन मोड में यूज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-