Maaza To Be A Billion Dollar Brand In The Next Two Years : सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में माजा (Maaza Drink) को अगले 2 साल में 1 अरब डॉलर का ब्रांड बनाने का टारगेट रखा गया है. मालूम हो कि कोका कोला (Coca-Cola) ने उम्मीद जताई है कि 2 साल में जूस के ब्रांड माजा का कारोबार 1 अरब डॉलर पर पहुंच जाएगा. भारत कोका कोला के लिए विश्व का 5वां सबसे बड़ा बाजार है.
घर-घर पहुंचेगा सॉफ्ट ड्रिंक
कोका कोला ने कहा कि अगले 2 साल में कार्बनडाइऑक्साइड (Co2) युक्त पेय पदार्थों के बाजार में रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) का उतरना उसके लिए चिंता का विषय नहीं है. रिलायंस रिटेल ने कैंपा कोला का अधिग्रहण करके भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक के बाजार में उतरने का संकेत दिया है. कोका कोला श्वेप्स (Schweppes) और स्मार्टवॉटर जैसे महंगे ब्रांड में अपने कदम बढ़ा रही है. इसके अलावा मुद्रास्फीतिक चिंताओं के बीच वह छोटे पैक का दांव खेल रही है जिससे कि घर-घर पैठ बनाई जा सके.
1 अरब डॉलर का बनेगा ब्रांड
कोका कोला कंपनी के अध्यक्ष (भारत एवं दक्षिण पश्चिम एशिया) संकेत राय (President, India and South West Asia, of The Coca-Cola Company, Sanket Rai का कहना है कि मानसून अच्छा रहना, रोजगार बाजार में तेजी और बुनियादी ढांचे में सरकारी निवेश जैसे सकारात्मक कारकों के बूते उन्हें उम्मीद है कि ग्रामीण बाजार का प्रदर्शन अच्छा रहने वाला है. कोका कोला ने पिछले हफ्ते बताया था उसका ब्रांड ‘स्प्राइट’ भारतीय बाजार में 1 अरब डॉलर का ब्रांड बन गया है.
2023 बनाया था टारगेट
कंपनी को उम्मीद थी कि माजा 2023 में 1 अरब डॉलर का ब्रांड हो जाएगा, लेकिन 2022 में आम के दाम बढ़ने से ऐसा हो नहीं सका और अब कंपनी को उम्मीद है 2 साल में माजा भी 1 अरब डॉलर के ब्रांड की श्रेणी में आ जाएगा. कोका कोला ने इस वर्ष जनवरी में कहा था कि उसका भारतीय सॉफ्ट ड्रिंक ब्रांड थम्सअप (Indian Soft Drink Brand Thumsup - 2021) में एक अरब डॉलर का ब्रांड बन गया था.
राय ने कहा, ‘‘हमारी इच्छा है कि माजा भी 1 अरब डॉलर का ब्रांड बन जाए लेकिन हो सकता है कि इसमें समय लगे और अगले साल तक ऐसा नहीं हो पाए. आम का गूदा महंगा हो जाने से यह अगले साल संभवत: नहीं हो पाएगा लेकिन 2024 में ऐसा होना चाहिए.’’ उन्होंने कहा कि माजा के मौजूदा कारोबार का आकार इस वर्ष के अंत तक 4,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच होगा.
ये भी पढ़ें- Petrol Diesel Price: महंगाई से मिलेगी राहत, पेट्रोल-डीजल के दाम में हो सकती है ₹2 की कटौती