Macrotech Developers: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स IT शहर बेंगलुरु (Bengaluru) में उतरने की तैयारी कर रही है. कंपनी का कहना है कि बेंगलुरु में संपत्ति की भारी मांग है जिसका वह फायदा लेना चाहती है. कंपनी साल 2025-26 तक अपनी सालाना बिक्री बुकिंग को तीन गुना कर 20,000 करोड़ रुपये पर पहुंचाने का लक्ष्य बना रही है. 


बेंगलुरु में बढ़ाएगी कारोबार
आपको बता दें इस लक्ष्य को पाने के लिए कंपनी 3,000 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी का निवेश करेगी. फिलहाल कंपनी की परियोजनाएं मुंबई और पुणे में हैं. मुंबई की कंपनी देश की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से है और यह ‘लोढ़ा’ ब्रांड के तहत अपनी संपत्तियों का विपणन करती है.


CEO ने दिया इंटरव्यू
मैक्रोटेक डेवलपर्स के CEO अभिषेक लोढ़ा ने पीटीआई-भाषा को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि कंपनी ने हाल में संस्थागत निवेशकों को शेयरों की बिक्री के जरिये 4,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं. इस राशि में से वह 3,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. उन्होंने कहा, ‘‘अब हमारा बही-खाता काफी मजबूत है. इसके साथ ही मांग काफी तेज है. यही कारण है कि हमने अपने IPO के सात महीने के अंदर नई पूंजी जुटाई है.’’


मुंबई और पुणे में होगा 3,000 करोड़ का इस्तेमाल
लोढ़ा ने कहा कि QIP के जरिये जुटाए गए 4,000 करोड़ रुपये में से 3,000 करोड़ रुपये का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में किया जाएगा.


9,000 करोड़ रुपये है बिक्री का लक्ष्य
लोढ़ा ने कहा, ‘‘हमारा लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 तक 14000 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2025-26 तक 20,000 करोड़ रुपये की बिक्री हासिल करने का है. यह कोविड-पूर्व के हमारे बिक्री आंकड़े का लगभग तीन गुना है.’’ बीते वित्त वर्ष 2020-21 में कंपनी की बिक्री 5,970 करोड़ रुपये रही थी. चालू वित्त वर्ष में कंपनी ने 9,000 करोड़ रुपये की बिक्री का लक्ष्य रखा है.


यह भी पढ़ें: 
Upcoming IPO: अगले हफ्ते ओपन हो रहे इन 2 कंपनियों के आईपीओ, पैसा लगाने से पहले जान लें एक्सपर्ट की राय


Stock Market Update: कोरोना के नए वेरिएंट ‘ओमीक्रोन’ की खबरों और वृहद आंकड़ों से तय होगी बाजार की चाल, जानें सेंसेक्स-निफ्टी का कैसा रहेगा रुख?