Madhabi Puri Buch New SEBI Chief: शेयर बाजार ( Share Market) के रेग्युलेटर ( Regulator) सेबी की पूर्णकालिक सदस्य रहीं मधाबी पुरी बुच ( Madhabi Puri Buch) को सेबी ( Securities Echange Borad Of India) की नई चेयरपर्सन होंगी. मधाबी पुरी बुच ( Madhabi Puri Buch) का सेबी में कार्यकाल तीन सालों का होगा. वे सेबी के मौजूदा चेयरमैन रहे अजय त्यागी की जगह ले रही हैं जिनके तीन सालों का कार्यकाल फरवरी 2022 में खत्म हो रहा है. 


मधाबी पुरी बुच के पास तीन दशकों से अधिक का अनुभव है और वह अतीत में सेबी की विभिन्न समितियों का नेतृत्व कर चुकी हैं. मधाबी पुरी बुच  सेबी के एक सलाहकार समिति की अध्यक्ष थी, जो प्रतिभूति बाजार डेटा पहुंच और गोपनीयता जैसे क्षेत्रों से संबंधित थी. सेबी ने दिसंबर में समिति का पुनर्गठन किया था, जिसमें राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, दिल्ली के प्रोफेसर और पूर्व अध्यक्ष एस साहू को एक नया अध्यक्ष बनाया गया था. 



बुच अजय त्यागी का स्थान लेंगे, जिनका पांच साल का कार्यकाल फरवरी में समाप्त हो रहा है। हिमाचल प्रदेश कैडर के 1984 बैच के आईएएस अधिकारी त्यागी को 1 मार्च, 2017 को तीन साल की अवधि के लिए सेबी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.  इसके बाद, उन्हें छह महीने का विस्तार दिया गया और बाद में अगस्त 2020 में, उनका कार्यकाल एक और 18 महीने के लिए बढ़ा दिया गया था. बताया जा रहा है कि सेबी के अगले प्रमुख पद के दावेदारों में आईएफएससीए के चेयरमैन इंजेती श्रीनिवासऔर पूर्व वित्त सचिव देबाशीष पांडा भी शामिल थे. 


आपको बता दें सेबी की फुलटाइम मेंबर रहते हुए मधाबी पुरी बुच ने ही सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन (एसआईसीसीएल), सुब्रत रॉय और कंपनी के अन्य पूर्व निदेशकों से लाखों निवेशकों से जुटाए 14,000 करोड़ रुपये से अधिक की रकम 15 फीसदी वार्षिक ब्याज के साथ वापस करने को कहा है था. 


यह भी पढ़ें: 


Russia Ukraine War: रूस ग्लोबल पेमेंट सिस्टम SWIFT से हुआ बाहर, भारत की भी बढ़ी मुश्किलें, जानें क्या है स्विफ्ट पेमेंट सिस्टम


Jeevan Pramaan Patra Submission Deadline: पेंशनर्स आज हर हाल में निपटा लें ये काम, वर्ना रुक जाएगी पेंशन