Madhu Mantena: गजनी (Ghajini) और क्वीन (Queen) जैसी हिट फिल्मों की प्रोड्यूसर मधु मंटेना ने मुंबई के जुहू इलाके में तीन प्रीमियम अपार्टमेंट खरीदे हैं. स्क्वायरयार्ड के मुताबिक इनकी कुल कीमत 25.75 करोड़ रुपये है. इन अपार्टमेंट्स का रजिस्ट्रेशन मधु मंटेना ने अपनी कंपनी बिग बैंग मीडियावर्स प्राइवेट लिमिटेड (Big Bang Mediaverse Private Limited) के नाम पर कराया है.
इतने में खरीदे गए हैं तीनों अपार्टमेंट
स्क्वायरयार्ड के मुताबिक ये तीन अपार्टमेंट्स जुहू के जीवन एस्टेट्स को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी लिमिटेड में खरीदे गए हैं. इनमें से सबसे बड़ा अपार्टमेंट 1550 स्क्वॉयर फुट का है, जिसे 10.95 करोड़ रुपये में खरीदा गया है. इसमें 65.7 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी फीस भी शामिल है.
दूसरा अपार्टमेंट 1250 स्क्वॉयर फुट का है, इसकी कीमत 8.8 करोड़ रुपये है. इसमें 52.8 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी फीस लगी है. इनमें सबसे छोटा अपार्टमेंट 851 स्क्वॉयर फुट का है, इसे 6 करोड़ रुपये में खरीदा गया है, जिसमें 36 लाख रुपये की स्टांप ड्यूटी फीस शामिल है. इन सभी का रजिस्ट्रेशन इसी महीने कराया है और हर फ्लैट के रजिस्ट्रेशन के लिए 30 हजार रुपये लगे हैं.
जुहू सेलेब्रिटीज का पसंदीदा इलाका
जुहू मुंबई में सेलेब्रिटीज के पसंदीदा इलाकों में से है. यहां से अंधेरी और बांद्रा के लिए अच्छी कनेक्टीविटी है. मधु मंटेना हिंदी के अलावा बंगाली और तेलुगू भाषा में फिल्में बना चुके हैं. उनके प्रोडक्शन में बनी फिल्म गजनी (2008) को IIFA के लिए नॉमिनेट किया गया.
क्वीन (2015) ने नेशनल अवॉर्ड और बेस्ट फीचर फिल्म की कैटेगरी में फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता. इसके अलावा, 'मसान' (Masaan) और 'रॉन्ग साइड राजू' (Wrong Side Raju) को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया.
जुहू में कार्तिक आर्यन का भी घर
इस साल जुलाई में जावेद अख्तर ने भी जुहू में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा. 111.3 स्क्वॉयर मीटर में फैले इस रेडी-टू-मूव इन अपार्टमेंट की कीमत स्क्वॉयर यार्ड के मुताबिक 7.76 करोड़ रुपये हैं. इसमें 46.02 लाख की स्टांप ड्यूटी और 30 हजार रुपये की रजिस्ट्रेशन फीस शामिल है. बॉलीवुड स्टार कार्तिक आर्यन ने भी अगस्त में मुंबई के इसी इलाके में किराए पर एक अपार्टमेंट लिया, जिसके लिए हर महीने उन्हें 4.5 लाख रुपये रेंट भरना है.
ये भी पढ़ें: