Government Scheme: किसानों की आय को दोगुना करने के लिए सरकार ने कई आर्थिक सुधार किए हैं, जिसके तहत केंद्र और राज्य सरकार की ओर से कई योजनाएं चलाई जा चुकी हैं. इसी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने PM किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) लाॅन्च की है, जो किसानों को हर साल 6000 रुपये देती है. यह राशि किसानों को तीन किस्तों में 2000-2000 रुपये करके दी जाती है. हालांकि मध्य प्रदेश सरकार की ओर से किसान सम्मान निधि के अलावा, किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana ) के तहत भी आर्थिक मदद दी जा रही है. 


मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) किसानों को इस योजना के तहत 4 हजार रुपये की सहायता राशि दे रही है. ऐसे में किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) और किसान कल्याण योजना के तहत मध्य प्रदेश के किसानों को कुल 10 हजार रुपये की सहायता राशि हर साल दी जा रही है. 


किसान कल्याण योजना के तहत किस्त में भेजी जाती है रकम 
किसान कल्याण योजना राज्य सरकार की योजना है. इस योजना के तहत 2000-2000 रुपये की किस्त में पैसे सीधे किसानों के खाते में ट्रांसफर किया जाता है. 6 महीने के अंतर पर इस योजना के तहत पैसा दिया जाता है. अभी मई में इस योजना के तहत पैसा भेजा गया था और दिसंबर में इसकी अगली किस्त आने वाली है. 


कौन ले सकता है लाभ 
किसान कल्याण योजना के तहत वही किसान लाभ उठा पाएगा, जो किसान सम्मान निधि योजना से जुड़ा है. अगर कोई किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं उठा रहा है, तो उसे किसान कल्याण योजना का भी लाभ नहीं मिलेगा. इसके अलावा, केवल मध्य प्रदेश के निवासी ही किसान कल्याण योजना का लाभ उठा पाएंगे. अगर आप मध्य प्रदेश के निवासी हैं और पीएम किसान योजना के तहत पात्र हैं, तो आपको 10 हजार रुपये सालाना मिलेगा. 


क्या करना होगा?
इस योजना के तहत टैक्स भरने वाले किसानों को लाभ नहीं दिया जाता है. साथ ही ज्यादा इनकम टैक्स वाले किसानों को भी इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा. हालांकि अगर आपको पीएम किसान योजना का लाभ मिल रहा है, तो मध्य प्रदेश सरकार के अधिकारिक कृषि वेबसाइट पर जाकर किसान कल्याण योजना के लिए आवेदन करना होगा. 


यह भी पढ़ें


PM Kisan Yojana: अलर्ट रहें किसान! आपको भी झांसे में ले सकते हैं फर्जी कॉल-SMS, सेकेंड्स में खाली हो जाएगा पूरा खाता