Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में ट्रेवल और होटल बुकिंग कंपनियों की बल्ले-बल्ले, ऑनलाइन प्लेफॉर्म्स पर उमड़ रहे श्रद्धालु
Maha Kumbh 2025 shahi snan: देश के सुदूर इलाकों से आ रहे लोगों को भीषण ठंड और शीतलहर के बीच प्रयागराज में रहने के ठिकाने की तलाश है. इसे वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी कर रहे हैं.
Maha Kumbh 2025 Update: महाकुंभ में पुण्य कमाने की बेचैनी ने ट्रेवल और होटल बुकिंग प्लेटफॉर्म की कमाई बढ़ा दी है. आस्था की डुबकी लगाने में पीछे रहने से बचने के लिए लोग संगम नगरी प्रयागराज पहुंचना चाह रहे हैं. देश के सुदूर इलाकों से आ रहे लोगों को भीषण ठंड और शीतलहर के बीच प्रयागराज में रहने के ठिकाने की तलाश है. इसे वे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए पूरी कर रहे हैं. फिर वहां तक पहुंचा कैसे जाए, इसके लिए भी ऑनलाइन ठिकानों पर तलाश से डिजिटल ट्रैफिक पूरी तरह से बिजी हैं. खास तारीखों में ट्रेन, प्लेन के टिकट से लेकर होटल के कमरे भी नहीं मिल पाने के कारण लोग ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उमड़ रहे हैं. प्रयागराज पहुंच जाने के बाद भी लोगों को संगम तट तक पहुंचने के लिए वाहनों को हासिल करने हेतु भी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लेना पड़ रहा है.
ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर के धंधे में उछाल
प्रयागराज महाकुंभ पहुंचने के लिए ट्रेवल मोड और रहने के ठिकाने की तलाश ने ऑनलाइन सर्विस प्रोवाइडर के धंधे मे उछाल ला दी है. सोमवार से शुरू होने जा रहे इस मेले के लिए ओयो और मेक माई ट्रिप पर सर्च और बुकिंग की बाढ़ आ गई है. हाई डिमांड के कारण प्रीमियम होटल के रेट काफी बढ़ गए हैं. प्रयागराज आने वाले अधिकतर लोग संगम तट पर डुबकी लगाने के बाद बगल में काशी जाकर बाबा विश्ननाथ के सामने भी माथा टेकना चाह रहे हैं. इस कारण ओयो और मेक माई ट्रिप पर वाराणसी के लिए भी सर्च और बुकिंग खूब की जा रही है.
डोम सिटी में 91 हजार रुपये प्रतिदिन पर हो रही बुकिंग
विदेश से आ रहे लोगों की सुविधा के लिए डोम सिटी और टेंट सिटी भी बसाए गए हैं. वहां से संगम तक लाने के लिए याट की व्यवस्था की गई है. डोम सिटी में एक कॉटेज में एक दिन के ठहरने का किराया 91 हजार रुपये प्रतिदिन तक है. इन्हें मॉरीशस, नीदरलैंड, अमेरिका और इंग्लैंड से आने वाले श्रद्धालुओं ने बुक कराया है.
ये भी पढ़ें: