खुशखबरी! सस्ती हुई CNG, महानगर गैस लिमिटेड ने 2.50 रुपये तक कम किए दाम
CNG Price Reduced: बड़ी सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड ने मंगलवार को सीएनजी की कीमतों में कटौती का ऐलान कर दिया है जिसके बाद आपको सीएनजी गाड़ी चलाने के लिए कम खर्च करना होगा.
CNG Price Reduced: आम जनता के लिए खुशखबरी है. सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड (MGL) ने राहत देते हुए सीएनजी की कीमतों में बड़ी कटौती करने का ऐलान किया है. कंपनी ने कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस के दाम 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम तक घटा दिए हैं. मंगलवार शाम को कंपनी ने मामले पर बयान जारी करते हुए कहा कि गैस की कीमतों में कटौती के बाद से नए शुल्क 6 मार्च से लागू हो गए हैं.
मुंबई में कीमतें हुईं कम
सरकारी कंपनी महानगर गैस लिमिटेड द्वारा सीएनजी की कीमत में 2.50 रुपये प्रति किलोग्राम की कटौती के बाद यह 73.50 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं. एमजीएल मुख्यतौर पर मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में सीएनजी सप्लाई करने का काम करती है. अपने आधिकारिक बयान में कंपनी ने कहा कि गैस इनपुट में कमी के कारण एमजीएल ने मुंबई और आसपास के इलाके में सीएनजी की कीमतों में कटौती का फैसला किया है और कंपनी को इसकी घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है.
सीएनजी कराती है इतनी बचत-MGL
एमजीएल ने यह भी कहा कि मुंबई में मौजूदा मूल्य स्तर पर पेट्रोल के मुकाबले सीएनजी 53 फीसदी और डीजल 22 फीसदी की बचत कराती है. कंपनी ने यह भी उम्मीद जताई है कि इस कटौती के बाद से परिवहन क्षेत्र में सीएनजी की खपत में इजाफा होगा, जिससे देश को हरित बनाने में भी मदद मिलेगी.
क्या अन्य शहरों में भी कम होंगे दाम?
महानगर गैस लिमिटेड ने कीमतों को कम करने के पीछे प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी को जिम्मेदार बताया. कंपनी ने कहा कि पिछले कुछ वक्त में सीएनजी के प्रोडक्शन कॉस्ट में कमी देखने को मिली है. ऐसे में इसका फायदा अब ग्राहकों को मिलने वाला है. एमजीएल द्वारा कीमतों में कटौती के बाद से अब देश के अन्य शहरों में भी सीएनजी के काम में कमी की उम्मीद बन गई हैं.
ये भी पढ़ें-
Zomato Shares: जोमाटो के शेयर बेचेगी चाइनीज कंपनी, 2800 करोड़ रुपये में होगा सौदा!