मुकेश अंबानी के 15,000 करोड़ के एंटीलिया से भी महंगे घर में रहती हैं यह महिला, कीमत जान रह जाएंगे हैरान
Laxmi Vilas Palace: मुकेश अंबानी के एंटीलिया से भी महंगे 25,000 करोड़ रुपये के घर में रहती हैं 'माॅर्डन महारानी' महारानी राधिकाराजे गायकवाड़. इस महल में 170 कमरे हैं.

Laxmi Vilas Palace: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ एंटीलिया में रहते हैं. मुंबई में बसा 15,000 करोड़ रुपये का उनका यह घर किसी महल से कम नहीं है, लेकिन आज हम आपको जिस महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जो एंटीलिया से भी ज्यादा आलीशान घर में रहती हैं.
25,000 करोड़ है पैलेस की कीमत
यहां बात की जा रही है महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ की, जो बड़ौदा के महाराजा समरजीतसिंह गायकवाड़ की पत्नी हैं और बेहद खूबसूरत लक्ष्मी विलास पैलेस में रहती हैं. उनके घर की कीमत 25,000 करोड़ रुपये है. महाराजा समरजीतसिंहराव गायकवाड़ बड़ौदा के 16वें महाराजा हैं, जो राजपरिवार की गद्दी पर साल 2012 से आसीन हुए. इनकी दो बेटियां भी हैं- श्रीमंत महाराजकुमारी पद्मजा राजे गायकवाड़ का जन्म 17 नवंबर 2006 को हुआ, जबकि श्रीमंत महाराजकुमारी नारायणी राजे गायकवाड़ का जन्म 11 अगस्त 2008 को हुआ.
1890 में महल को बनाने में लगे थे 27 लाख
लक्ष्मी विलास पैलेस गुजरात के वडोदरा में है, जिसे बड़ौदा पैलेस के नाम से भी जाना जाता है. गायकवाड़ राजपरिवार का आर्किटेक्चर देखते ही बनता है. 700 एकड़ (लगभग 3,04,92,000 स्क्वॉयर फीट) में फैला यह पैलेस ब्रिटिश शाही परिवार के निवास बकिंघम पैलेस से भी चार गुना बड़ा है. महल में 170 कमरे हैं, एक बेहद खूबसूरत बगीचा है, एक अस्तबल है, स्विमिंग पूल है, प्राइवेट गोल्फ कोर्स है. महाराजा सयाजीराव गायकवाड़ तृतीय ने 1890 में 27 लाख रुपये (180,000 पाउंड) में महल को बनवाया था. ब्रिटिश आर्किटेक्चर मेजर चार्ल्स मंट की देखरेख में इस घर को बनाया गया.
वांकानेर शाही परिवार से हैं महारानी
महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ वांकानेर शाही परिवार से हैं. गुजरात के मोरबी जिले में स्थित वांकानेर झाला राजवंश की एक रियासत थी. महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ के पिता डॉ एम के रंजीतसिंह झाला हैं, जिन्होंने UPSC के लिए अपना शाही खिताब छोड़ दिया और आगे चलकर एक आईएएस अधिकारी बने. बीए इतिहास (ऑनर्स) में ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी करने के बाद महारानी राधिकाराजे गायकवाड़ ने द इंडियन एक्सप्रेस में काम किया.
दूर-दूर से पैलेस घूमने आते हैं लोग
बड़ौदा पैलेस का एक हिस्सा देश व दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों के लिए खुला है. लोग यहां दूर-दूर से आते हैं और इसकी खूबसूरती को देखकर दंग रह जाते हैं. इसके लिए गेट पर 200 रुपये की एंट्री फी भी लगती है. पैलेस मंगलवार से लेकर रविवार सुबह 10:30 बजे से शाम के 05:30 बजे तक खुला रहता है. सोमवार को पैलेस बंद रहता है.
ये भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

