Budget 2022-23: महाराष्ट्र विधानसभा का बजट सत्र मुंबई में तीन से 25 मार्च तक होगा. राज्य का वार्षिक बजट 11 मार्च को पेश किया जाएगा. एक अधिकारी ने ये जानकारी दी है. अधिकारी ने बताया कि पहले बजट सत्र नागपुर में आयोजित करने की चर्चा थी. लेकिन वहां विधायक हॉस्टल का इस्तेमाल कोविड केंद्र के रूप में हो रहा है. ऐसे में बजट सत्र मुंबई में आयोजित करने का फैसला किया गया है.
आमतौर पर राज्य विधानसभा का शीतकालीन सत्र नागपुर में आयोजित किया जाता है. लेकिन 2021 में ऐसा नहीं हो पाया था, क्योंकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की ‘सर्जरी’ हुई थी और वह यात्रा करने के लिए फिट नहीं थे. पिछले साल बजट सत्र मुंबई में ही हुआ था. अब बजट सत्र भी मुंबई में आयोजित होने के साथ 2021-22 में राज्य विधानसभा के तीनों सत्र मुंबई में ही आयोजित होंगे.
कर्नाटक का बजट चार मार्च को
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई चार मार्च को राज्य का वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करेंगे. बोम्मई के पास वित्त मंत्रालय का भी प्रभार है. यह बोम्मई का पहला बजट होगा. विधानसभा सचिवालय के अनुसार, बजट सत्र चार मार्च से 30 मार्च तक चलेगा.
राज्य विधानसभा के संयुक्त सत्र में मंगलवार को लगातार पांचवें दिन गतिरोध जारी रहा. कांग्रेस के विधायक राज्य के मंत्री के एस ईश्वरप्पा के राष्ट्रीय ध्वज पर बयान को लेकर उनके इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. 14 फरवरी को शुरू हुआ सत्र 25 फरवरी तक चलना था लेकिन इसे चार मार्च तक स्थगित कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें