Pension: इस राज्य ने स्वतंत्रता सेनानियों को दिया तोहफा! पेंशन डबल करने का किया ऐलान
Pension Increased: पहले इन स्वतंत्रता सेनानियों को हर महीने पेंशन के रूप में 10,000 रुपये मिला करते थे. अब यह बढ़कर 20,000 रुपये हो जाएंगे. इस फैसले के लाभ कई लोगों को मिलेगा.
Pension Doubles in Maharashtra: देश की स्वतंत्रता संग्राम (Freedom Struggle) में अपना अमूल्य योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) को राज्य सरकार ने डबल पेंशन (Pension Doubled) देने का ऐलान किया हैय यह राज्य सरकार है महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government). गुरुवार को महाराष्ट्र स्टेट कैबिनेट ने स्वतंत्रता सेनानियों के पेंशन डबल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी. इस पेंशन वृद्धि (Pension Hike) का लाभ उन पेंशनरों को मिलेगी जिन्होंने मराठवाड़ा मुक्ति संग्राम (Marathwada Mukti Sangram) और गोवा मुक्ति संग्राम में अपना योगदान दिया था. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इजाफे को मंजूरी देने का फैसला किया है.
जानें कितनी बढ़ेगी पेंशन
महाराष्ट्र सरकार के पेंशन बढ़ोतरी के इस फैसले के बाद राज्य के कई स्वतंत्रता सेनानियों को इसका सीधा लाभ मिलेगी. इसका सीधा असर मराठवाड़ा और गोवा मुक्ति संग्राम में हिस्सा लेने वाले लोगों पर पड़ेगा. पहले इन स्वतंत्रता सेनानियों को हर महीने पेंशन के रूप में 10,000 रुपये मिला करते थे. अब यह बढ़कर 20,000 रुपये हो जाएंगे.
राज्य ने कई और विकास कार्यों को भी दी मंजूरी
पेंशन वृद्धि फैसले के बाद इसके साथ ही कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के कोटे के तहत नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए मराठाओं के कोटे का भी लाभ देने के फैसले के भी मंजूरी दे दी है. चीफ मिनिस्टर ऑफिस के द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक यह फैसला 9 सितंबर 2022 से हुई सभी राज्य भर्तियों पर लागू होगी. इसके साथ ही कैबिनेट ने कृषि उत्पादन बाजार समिति में चुनाव लड़ने के नए नियम को भी पारित कर दिया.
इसके अनुसार अब अगर किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में नहीं होने पर भी वह कृषि उत्पादन बाजार समिति के चुनाव में बतौर उम्मीदवार खड़ा हो सकता है. इसके साथ ही सड़क विकास परियोजनाओं के लिए भी 35,629 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई. इससे अब राज्य में विकास कार्यों के लिए भूमि अधिग्रहण के काम में तेजी आएगी.
ये भी पढ़ें-
Layoffs 2022: मंदी की मार! मेटा, अमेजन के बाद अब इन अमेरिकी कंपनियों ने भी किया छंटनी का ऐलान