Udyog Ratna Award: महाराष्ट्र सरकार ने देश के दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा को राज्य में उद्योग के विकास में बड़ी भूमिका निभाने के मद्देनजर रतन टाटा को उद्योग रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. इसके साथ ही राज्य के विकास में योगदान देने वाले अन्य कारोबारियों को भी महाराष्ट्र उद्योग पुरस्कार रविवार को दिया जाएगा.


राज्य सरकार ने यह पुरस्कार इस साल पहली बार दिया है. पुरस्कार समारोह रविवार को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा, लेकिन रतन टाटा को आज यानी शनिवार को उनके आवास इस पुरुस्कार से सम्मानित किया गया. यह सम्मान देने के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और उपमुख्यमंत्री अजीत पवार मौजूद रहे. 


रविवार को इन दिग्गजों को दिया जाएगा पुरुस्कार 


रविवार को समारोह में आदर पूनावाला को उद्योग मित्र, गौरी किर्लोस्कर को उद्योगिनी और विलास शिंदे को उत्कृष्ट मराठी उद्यमी के सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योग रत्न पुरस्कार रतन टाटा को दिया गया है. यह सिर्फ टाटा ग्रुप ही नहीं बल्कि पूरे राज्य के लिए सम्मान की बात है. उन्होंने कहा कि इस पुरस्कार का स्वीकार करके उन्होंने राज्य की शोभा बढ़ाई है. टाटा समूह बहुत अच्छा काम कर रहा है, देश के आर्थिक विकास में इसका बड़ा योगदान है. 



राज्य में बनेगा टाटा ग्रुप संग्रहालय 


उद्योग मंत्री उदय सामंत ने कहा कि आज का दिन सुनहरे अक्षरों में लिखा जाना चाहिए. यह पुरस्कार टाटा ट्रस्ट को दुनिया भर में मशहूर करने वाले रतन टाटा को दिया गया है. उन्हें कई पुरस्कार दिये गये हैं, इससे महाराष्ट्र के उद्योग क्षेत्र का कद बढ़ा है. उन्होंने कहा कि राज्य में विदेशों में मर्सी संग्रहालय जैसा राज्य में भी टाटा उद्योग समूह का संग्रहालय बनने जा रहा है. 


'ये मेरा सौभाग्य'


गौरी किर्लोस्कर, अदार पुनावाला, विलास शिंदे को पुरस्कार देने वाला महाराष्ट्र ऐसा करने वाला पहला राज्य है. उन्होंने कहा कि आज यह पुरस्कार रतन टाटा का नहीं बल्कि हमारा है, क्योंकि उद्योग मंत्री ने इस पर हस्ताक्षर किए हैं, इसलिए मैं इसे भी अपना सौभाग्य मानता हूं. 


ये भी पढ़ें 


Home Loan: निश्चित ब्याज दर पर ले सकते हैं होम लोन, टेन्योर और ईएमआई बदलने का भी होगा विकल्प