Ladki Bahin Yojana: 5 साल तक नहीं होगी पैसे की टेंशन, डेढ़ करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये डालेगी सरकार
Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana: राज्य सरकार ने आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए यह योजना तैयार की है, जिससे डेढ़ करोड़ महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है...
![Ladki Bahin Yojana: 5 साल तक नहीं होगी पैसे की टेंशन, डेढ़ करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये डालेगी सरकार Maharashtra Mukhyamantri Ladki Bahin Yojana who is eligible and how to register Ladki Bahin Yojana: 5 साल तक नहीं होगी पैसे की टेंशन, डेढ़ करोड़ महिलाओं के खाते में हर महीने 1500 रुपये डालेगी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/eb1f24e5ec45f1c4d4246f53941c1dc81723882227029685_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
महाराष्ट्र सरकार ने रक्षाबंधन के त्योहार से ऐन पहले राज्य की करोड़ों महिलाओं को शानदार तोहफा दिया है. राज्य सरकार ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए उनके खाते में हर महीने 1,500 रुपये डालने की योजना का ऐलान किया है. इस योजना के तहत पात्र महिलाओं को अगले 5 साल तक लाभ मिलता रहेगा.
हर महीने इन महिलाओं को मिलेंगे पैसे
राज्य सरकार ने इस योजना को मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना का नाम दिया है. इस योजना के तहत राज्य सरकार लाभार्थी महिलाओं के खाते में हर महीने 1,500 रुपये जमा करेगी. महाराष्ट्र की वैसी महिलाएं राज्य सरकार की इस योजना का लाभ उठा सकती हैं, जिनकी उम्र 21 साल से 65 साल के बीच है और सालाना कमाई ढाई लाख रुपये से कम है. मतलब यह योजना सीधे उन महिलाओं को से सशक्त बनाएगी, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. योजना का लाभ अगले 5 साल तक मिलेगा.
31 अगस्त तक योजना के लिए कर सकते हैं आवेदन
महाराष्ट्र सरकार की इस योजना से करीब डेढ़ करोड़ महिलाओं को सीधे फायदा होने की उम्मीद है. हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, बुधवार 14 अगस्त तक योजना का लाभ उठाने के लिए 1.69 करोड़ आवेदन प्राप्त हो चुके थे. उनमें से स्क्रूटनी के बाद लगभग 1.36 करोड़ आवेदन को सही पाया गया है. सरकार ने योजना के लिए आवेदन की तिथि पहले ही 31 अगस्त तक बढ़ा दी है. इस कारण उम्मीद की जा रही है कि आने वाले दिनों में लाभार्थियों की संख्या बढ़ सकती है और डेढ़ करोड़ के पार निकल सकती है.
इन महिलाओं के अकाउंट में पहुंच गए पैसे
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे आज शनिवार को पुणे में योजना की आधिकारिक शुरुआत कर रहे हैं, लेकिन योजना के तहत लाभ पहले ही मिलने लगा है. राज्य सरकार पहले ही 30 लाख महिलाओं के खाते में 3-3 हजार रुपये ट्रांसफर कर चुकी है. इस योजना के तहत लाभ मिलने की शुरुआत पिछले महीने यानी जुलाई 2024 से ही हो रही है. इसी कारण अभी लाभार्थियों के खाते में जुलाई और अगस्त दो महीने के पैसे भेजे जा रहे हैं. सरकार ने आधिकारिक शुरुआत से पहले ही पैसे भेजना शुरू कर दिया है, ताकि अंतिम समय में किसी तरह की दिक्कत का सामना न करना पड़े.
मध्यप्रदेश में आई थी लाडली बहन योजना
महाराष्ट्र सरकार ने इस योजना को पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में शुरू की गई लाडली बहन योजना की तर्ज पर लाया है. मध्यप्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अगुवाई वाली सरकार ने लाडली बहन योजना की शुरुआत की थी, जिसे काफी सराहना मिली है. इस योजना का लाभ भले ही 5 साल के लिए मिलने वाला है, लेकिन महाराष्ट्र सरकार का कहना है कि यह योजना तात्कालिक या कुछ समय के लिए नहीं है. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए भरोसा दिया कि महिलाओं को लाभ देने वाली इस योजना को कभी बंद नहीं किया जाएगा.
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की पात्रता:
- महाराष्ट्र की निवासी महिलाएं योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं.
- लाभार्थी महिला का महाराष्ट्र का स्थाई निवासी होना जरूरी है.
- महिला की उम्र 21 साल से 65 साल के बीच होनी चाहिए.
- विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा सभी महिलाओं को लाभ मिलेगा.
- आवेदक का अपने नाम पर बैंक अकाउंट होना जरूरी है.
- परिवार की सालाना कमाई ढाई लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो.
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट
आधार कार्ड, पहचान पत्र, बैंक अकाउंट, जाति प्रमाणपत्र, निवासी प्रमाणपत्र, उम्र का सबूत, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, इनकम प्रूफ, डोमिसाइल सर्टिफिकेट, बर्थ सर्टिफिकेट, वोटर आईडी
मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लिए कैसे अप्लाई करें?
सरकार ने आवेदन के लिए नारी शक्ति दूत ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप के जरिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. ऐप एंड्रॉयड प्ले स्टोर और आईओएस ऐप स्टोर पर उपलब्ध है. जो महिलाएं ऑनलाइन आवेदन नहीं कर सकती हैं, उन्हें ऑफलाइन आवेदन की सुविधा दी गई है. आंगनबाड़ी सेवक, ग्राम सेवक आदि की मदद से ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए कोई शुल्क नहीं है.
ये भी पढ़ें: महिलाओं को 1500 रुपये और परिवारों को 3 मुफ्त सिलेंडर, महाराष्ट्र बजट में किसानों को भी तोहफा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)