ITR Filing : देश में इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने वालों की संख्या में हर साल जोरदार बढ़ोतरी हो रही है. इस बढ़ोतरी में महिलाओं का बड़ा योगदान है. लेकिन आप ये जानकर हैरान हो जायंगे कि सबसे ज्यादा आयकर रिटर्न महाराष्ट्र की महिलाएं करती हैं जिसके बाद गुजरात का स्थान आता है. कर्नाटक में भी आयकर रिटर्न फाइल करने वाली महिलाओं की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है.
महाराष्ट्र है अव्वल
महिलाओं के इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने में सबसे पहला नंबर महाराष्ट्र का आता है, जहां 2023-24 में इनकम टैक्स रिटर्न भरने वाली महिलाओं की संख्या 36.8 लाख है. पिछले पांच वर्षों में 23 फीसदी वृद्धि को दर्शाता है. पांच सालों में 24 फीसदी वृद्धि के साथ गुजरात दूसरे नंबर है, जहां ITR दाखिल करने वाली महिलाओं की संख्या 22.5 लाख है. 29 फीसदी बढ़ोत्तरी के साथ उत्तर प्रदेश तीसरे पायदान पर है, जहां की 20.4 महिलाओं ने 2023-24 में आयकर रिटर्न दाखिल किया है.
इन राज्यों की महिलाएं भी बढ़ रही हैं आगे
इस दिशा में कर्नाटक में साल-दर-साल सुधार देखने को मिल रहा है. कोरोना महामारी के समय 2020-2021 में यहां ITR भरने वाली महिलाओं की संख्या करीब 11 लाख थी, जबकि महज एक साल के अंदर 2021-22 में यह आंकड़ा बढ़कर 11.7 लाख हो गया. ये आंकड़े वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए हैं, जो 30 सितंबर 2024 तक का है.
आर्थिक रूप से आगे बढ़ रही हैं महिलाएं
इससे पता चलता है महिलाओं में आर्थिक गतिविधियां बढ़ी हैं, महिलाएं आर्थिक रूप से सक्षम हो रही हैं और कार्य क्षेत्र में पुरुषों की बराबरी कर रही हैं. महिलाओं द्वारा आयकर रिटर्न भरने का यह बढ़ता हुआ क्रम तेलंगाना, तमिलनाड़ु और पश्चिम बंगाल में भी देखने को मिला है, जहां क्रमश: 39, 15.5 और 12.9 फीसदी की वृद्धि हुई है.
यहां ITR फाइल करने वाली महिलाएं सबसे कम
दिल्ली में 11 फीसदी की मामूली वृद्धि देखी गई, जहां टैक्स फाइल करने वाली महिलाओं की संख्या 12.8 लाख है. इन राज्यों में आंध्र प्रदेश में तुलनात्मक रूप से सबसे कम वृद्धि देखी गई. यहां आयकर रिटर्न भरने वाली महिलाओं की संख्या 6.5 लाख है. यहां पिछले पांच सालों के दौरान मात्र 18 फीसदी की ही वृद्धि देखी गई.
UPI से लेकर NEFT कैसे काम करता है डिजिटल पेमेंट, किसमें कितना लगता है चार्ज? पढ़ें पूरी डिटेल