Mahashivratri 2023: बैंक आम लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा होते हैं. ऐसे में बैंक हॉलिडे (Bank Holiday) आम जनता को सीधे प्रभावित करता है. बैंक आमतौर पर दूसरे और चौथे शनिवार और हर रविवार को बंद रहते हैं. इसके अलावा सार्वजनिक और राज्य विशेष त्योहार पर भी बंद रहते हैं. आज यानी 18 फरवरी, 2023 को महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023 Date) का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में इस मौके पर देश के कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.अगर आपको बैंक से संबंधित कोई काम है तो यह जान लें कि आपके शहर में बैंक खुलेंगे रहेंगे या बंद होंगे.


इन शहरों में महाशिवरात्रि के मौके पर बैंक रहेंगे बंद


गौरतलब है कि महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) हिंदू धर्म के प्रमुख त्योहारों में से एक है. इस दिन भगवान शिव और माता गौरी की पूजा की जाती है. यह त्योहार देश के लगभग हर राज्य में मनाया जाता है.मगर यह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्य प्रदेश, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में विशेष रूप से मनाया जाता है. इस कारण आज लखनऊ, रांची, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, देहरादून, हैदराबाद, जम्मू और कश्मीर, कानपुर, कोच्चि, नागपुर, रायपुर, शिमला, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.


इन राज्यों में बैंक नहीं रहेंगे बंद


वहीं देश के कई राज्यों में आज बैंकों का कामकाज सामान्य रूप से चलेगा. यह राज्य हैं दिल्ली, गोवा, बिहार, त्रिपुरा, मिजोरम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, सिक्किम, असम, मणिपुर, राजस्थान, बंगाल और मेघालय में बैंक बंद नहीं रहेंगे.


फरवरी 2023 के बैंक हॉलिडे-


महाशिवरात्रि के अलावा फरवरी में कुल 5 दिन और बैंक बंद रहेंगे. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं.



  • 19 फरवरी, 2023- रविवार की वजह से छुट्टी

  • 20 फरवरी, 2023- मिजोरम में राज्य स्थापना दिवस के दिन बैंक बंद रहेंगे.

  • 21 फरवरी, 2023- सिक्किम में लोसार के दिन बैंक बंद रहेंगे.

  • 25 फरवरी, 2023- चौथा शनिवार होने पर अवकाश

  • 26 फरवरी, 2023- रविवार की छुट्टी


बैंक हॉलिडे के दिन इस तरह निपटाएं काम-


बैंक लोगों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. ऐसे में बैंक बंद होने पर लोगों के क काम अटक जाते हैं. ऐसे में बैंकों के अवकाश पर ग्राहक नेट बैंकिंग (Net Banking), एटीएम (ATM) और अन्य मोबाइल एप (Online Mobile App) के जरिए बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. इसके अलावा एक खाते से दूसरे में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आप यूपीआई (UPI) का भी यूज कर सकते हैं. वहीं  क्रेडिट, डेबिट कार्ड को भी इस्तेमाल भी किया जा सकता है. 


ये भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price: कच्चे तेल के प्राइस में भारी गिरावट, कई शहरों में कम हुए पेट्रोल-डीजल के भाव, यहां चेक करें