MSSC: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर पाएं ये फायदे, जानें खाता खुलवाने का पूरा प्रोसेस
MSSC: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं.
![MSSC: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर पाएं ये फायदे, जानें खाता खुलवाने का पूरा प्रोसेस Mahila Samman Saving Certificate invest in MSSC Scheme know process of account opening MSSC: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम में निवेश कर पाएं ये फायदे, जानें खाता खुलवाने का पूरा प्रोसेस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/10/ea685c246adb1930053a9c4deb2a07621699617380248279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mahila Samman Saving Certificate: महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई स्पेशल योजना है जिसे खासतौर पर महिलाओं के लिए लॉन्च किया गया है. इस स्कीम का ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2023 के बजट भाषण के दौरान किया था. यह एक छोटी अवधि की बचत योजना है जिसके तहत कोई भी महिला निवेश कर सकती है. अगर आप भी इस स्कीम में निवेश के बारे में सोच रही है तो हम आपको इसके डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं-
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में कितनी राशि कर सकते हैं निवेश-
महिला सम्मान बचत योजना के तहत कोई भी महिला 1,000 रुपये से 2 लाख रुपये तक की राशि इस स्कीम में निवेश कर सकती है. अगर आप नवंबर 2023 में इस स्कीम के तहत खाता खुलवाते हैं तो इस स्कीम की मैच्योरिटी साल 2025 में होगी. इस स्कीम के तहत आपको 7.50 फीसदी की ब्याज दर का लाभ मिलेगा. अगर कोई महिला 18 साल से कम है तो वह अपनी माता-पिता की देखरेख में पोस्ट ऑफिस खाता खुलवा सकती है. इस खाते में निवेश करने पर आपको इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत 1.50 लाख रुपये की छूट मिलेगी.
कैसे खुलवाएं खाता-
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम के तहत आप पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंकों जैसे बैंक ऑफ़ इंडिया, केनरा बैंक और बैंक ऑफ़ बड़ौदा में खाता खुलवा सकते हैं. इस खाता को खोलने के लिए आपको फॉर्म 1 भरना होगा. खाता खोलते वक्त आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड, केवाईसी डॉक्यूमेंट्स और पासपोर्ट साइज फोटो को जरूरत पड़ेंगे.
मैच्योरिटी से पहले कर सकते हैं पैसों का विड्रॉल-
नियमों के मुताबिक अगर कोई खाताधारक चाहें तो एक साल के बाद महिला बचत योजना खाता में से 40 फीसदी राशि की निकासी कर सकता है. वहीं इमरजेंसी की स्थिति जैसे खाताधारक के बीमार पड़ जाने पर आप खाता खुलवाने के 6 महीने के बाद इसे बंद करवा सकते हैं. ऐसा करने पर आपको 5.5 फीसदी की दर से ब्याज दर का लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)