Mahila Samman Saving Certificate: कल केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन (Finance Minister, Nirmala Sitharaman) ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी पूर्ण बजट (Budget 2023) में पेश किया है. बजट 2023 में वित्त मंत्री (Finance Minister) ने देश के हर वर्ग के लिए कई ऐलान किए है. देश की आधी आबादी को फाइनेंशियल सुरक्षा देने के लिए वित्त मंत्री ने कल बजट भाषण में 'महिला सम्मान बचत पत्र योजना' (Mahila Samman Saving Certificate) शुरू करने की घोषणा की है.
इस योजना को खासतौर पर महिलाओं को आर्थिक स्वतंत्रता (Financial Independence) देने के लिए बनाया गया है. इस स्कीम में निवेश करने पर महिलाओं को 7.5 फीसदी के तहत दो साल तक रिटर्न मिलेगा. इस अकाउंट को केवल महिला या लड़कियों के नाम पर खोला (Mahila Samman Saving Certificate Eligibility) जा सकता है.
जानें स्कीम में कितने पैसे कर सकते हैं जमा?
इस स्कीम के तहत महिलाएं अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश दो सालों के लिए कर सकती हैं. इसमें उन्हें 7.5 फीसदी के तहत रिटर्न मिलता है. ऐसे में इस स्कीम पर मिलने वाला ब्याज दर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF), नैशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC), किसान विकास पत्र (KVP) की तुलना में बहुत ज्यादा है. इस स्कीम में निवेश करने पर महिलाओं को टैक्स छूट (Tax Rebate) का भी लाभ मिलेगा. आपको बता दें कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए इस तरह पहली बार किसी स्कीम की शुरुआत (Small Saving Scheme For Women) की गई है जिसमें 7.5 फीसदी तक का ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है. फिलहाल सरकार ने स्कीम्स में निवेश की उम्र और बाकी पात्रता के बारे में जानकारी नहीं दी है, लेकिन आने वाले वक्त चीजों को और स्पष्ट किया जाएगा.
सीनियर सिटीजन स्कीम में बढ़ाई गई निवेश की सीमा
वित्त मंत्री ने महिलाओं के साथ-साथ देश के सीनियर सिटीजन को भी एक शानदार तोहफा दिया है. बुजुर्गों नागरिकों (Senior Citizen) के लिए बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमन ने बताया कि अब सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम (SCSS) में निवेश की अधिकतम सीमा 15 लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख रुपये कर दी गई है. अब इसका फायदा सीनियर सिटीजन को मिलेगा. वहीं सिंग खाते में निवेश की सीमा को 4.5 लाख से बढ़ाकर 7 लाख तक कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-