(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Mahila Samman Savings Scheme: महिला सम्मान सेविंग स्कीम के तहत कितनी मिलेगी रकम, जानिए कैसे करें कैलकुलेट
अगर महिला सम्मान बचत प्रमाण पत्र के तहत निवेश करने जा रहे हैं तो आपको कितनी रकम मिलेगी, इसकी जांच आसानी से कर सकते हैं. इस स्कीम में अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है.
महिला सम्मान सेविंग स्कीम भारत सरकार की योजना है. भारत सरकार की ओर से यह योजना सिर्फ महिलाओं के लिए शुरू की गई है. यह एकमुश्त योजना है, जो मैच्योरिटी पूरा होने पर गारंटीड इनकम कराती है.
कैसे कैलकुलेट करें महिला सेविंग पर मिला ब्याज
महिला सेविंग स्कीम पर अर्जित ब्याज का भुगतान परिपक्वता पर किया जाएगा, लेकिन ब्याज तिमाही आधार पर कंपाउंड किया जाएगा. इस योजना में निवेश पर कुल रकम की गणना एक साधारण ब्याज दर सूत्र का उपयोग करके किया जाएगा. एक्सपर्ट के अनुसार, निवेशित धन के साथ चक्रवृद्धि ब्याज जोड़ा जाता है. इसपर भी फिक्स्ड डिपॉजिट और पोस्ट ऑफिस टाइम डिपॉजिट प्रोग्राम के समान ब्याज कैलकुलेट किया जाता है.
कुल कितनी मिलेगी रकम
निवेशित अमाउंट पर मिले ब्याज की गणना करने के लिए साधारण ब्याज फॉर्मूला लागू किया जाता है, जो मूल राशि, ब्याज दर और निवेश की अवधि को गुणा करता है. इसे उदाहरण से तो अगर आप 2 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो पहली तिमाही के बाद 3,750 का ब्याज मिलेगा. दूसरी तिमाही के अंत में इस राशि के दोबारा निवेश के बाद आपको 3,820 रुपये का ब्याज मिलेगा. इस हिसाब से जब बॉन्ड मैच्योर होगा तो आपको कुल 2,32,044 रुपये मिलेंगे.
महिला सम्मान बचत योजना ब्याज दर
2023 से 2025 के बीच महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र दो साल की अवधि के लिए दिया जाता है. यह दो साल के लिए 7.5 फीसदी की तय ब्याज दर देता है. पूरे दो साल की अवधि के लिए महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र पर ब्याज दर 7.5 फीसदी तय की जाएगी.
ब्याज पर लागू होगा टीडीएस
सीबीडीटी ने 16 मई 2023 को एक नोटिफिकेशन में कहा कि योजना से अर्जित ब्याज पर कोई कर छूट उपलब्ध नहीं है. अगर किसी वित्तीय वर्ष में योजना से अर्जित ब्याज 40 हजार रुपये से यदि किसी वित्तीय वर्ष में योजना से अर्जित ब्याज 40,000 रुपये से ज्याद है, तो धारा 194ए के तहत टीडीएस लागू होगा.
ये भी पढ़ें
Loan Settlement: अगर आपने भी लिया है कर्ज, तो कभी न करें ये गलती, वर्ना जीवन भर होगा पछतावा!