M&M ने निवेशकों को एक साल में दिया शानदार रिटर्न, दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8 गुना बढ़ा
Mahindra and Mahindra Result: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. इसके साथ ही घरेलू वाहन कंपनी ने आज अपने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं.

Mahindra and Mahindra Q2 results 2021: शेयर बाजार से निवेशक बंपर कमाई कर रहे हैं. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने भी अपने निवेशकों को सिर्फ एक साल में शानदार रिटर्न दिया है. इसके साथ ही घरेलू वाहन कंपनी ने आज अपने दूसरी तिमाही के नतीजे भी जारी कर दिए हैं. 30 सितंबर को समाप्त हुई तिमाही के दौरान कंपनी के लाभ में करीब 8 गुना का मुनाफा देखने को मिला है. इस बढ़त के बाद कंपनी का प्राफिट बढ़कर 1432 करोड़ रुपये हो गया है. कंपनी ने मंगलवार को इस बारे में जानकारी दी है.
एक साल में दिया 42.25 फीसदी का रिटर्न
कंपनी के शेयर की बात करें पिछले एक साल में एमएंडएम का स्टॉक 42.25 फीसदी बढ़ा है. इस दौरान कंपनी का शेयर 260.40 रुपये चढ़ा है. वहीं, आज के कारोबार में यह स्टॉक 876.60 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, पिछले 5 सालों में स्टॉक ने 41.39 फीसदी, 6 महीने में 12.34 फीसदी का रिटर्न दिया है.
162 करोड़ का हुआ फायदा
मुंबई स्थित कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर अवधि में 162 करोड़ रुपये का एकल लाभ दर्ज किया था. एमएंडएम ने शेयर बाजार को जानकारी में कहा कि दूसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व 15 फीसदी बढ़कर 13,305 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की अवधि में 11,590 करोड़ रुपये था.
9 फीसदी बढ़ी सेल
कंपनी ने कहा कि उसने समीक्षाधीन अवधि के दौरान 99,334 वाहन बेचे, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में बेचे गए 91,536 वाहनों से नौ फीसदीअधिक है. एमएंडएम ट्रैक्टर की बिक्री हालांकि दूसरी तिमाही में पांच फीसदी घटकर 88,920 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की अवधि में 93,246 इकाई थी.
कंपनी का बढ़ा राजस्व
महिंद्रा समूह ने इस वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 1,929 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया, जो 2020-21 की दूसरी तिमाही में 615 करोड़ रुपये था. दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व बढ़कर 21,470 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 19,227 करोड़ रुपये था.
यह भी पढ़ें:
RBI ने इस बैंक पर की कार्रवाई, ग्राहक अब निकाल पाएंगे सिर्फ 5000 रुपये, नहीं मिलेगा लोन और एडवांस
Post Office की इन 5 स्कीमों से दोगुना हो जाएगा आपका पैसा, 2 लाख बन जाएंगे 4 लाख
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

