महिंद्रा एंड महिंद्रा ने फोर्ड के साथ पार्टनरशिप की बातचीत खत्म की, कोविड ने बिगाड़ी रणनीति
महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने कहा कि कोरना संक्रमण की वजह से आए कुछ बुनियादी बदलावों और ग्लोबल अर्थव्यवस्था की दिक्कतों को देखते हुए दोनों कंपनियों न पार्टनरशिप पूरा न करने का फैसला किया है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड मोटर कंपनी ने अपने ज्वाइंट वेंचर का इरादा टाल दिया है. दोनों कंपनियों ने शुक्रवार को ऐलान किया कि ज्वाइंट वेंचर को लेकर बातचीत अब कर दी गई है. अक्टूबर 2019 में ज्वाइंट वेंचर को लेकर दोनों कंपनियों में समझौता करने की सहमति बनी थी लेकिन दिसंबर 31 तक इसे मुकम्मल शक्ल देने की अवधि खत्म हो गई.
ग्लोबल अर्थव्यवस्था में गिरावट ने योजना पर लगाया ब्रेक
महिंद्रा एंड महिंद्रा के एमडी पवन गोयनका ने कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से आए कुछ बुनियादी बदलावों और ग्लोबल अर्थव्यवस्था की दिक्कतों को देखते हुए दोनों कंपनियों न पार्टनरशिप पूरा न करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा, हमने तय किया कि अब बिजनेस ट्रांसफर एग्रीमेंट को आगे न बढ़ाया जाए. उन्होंने कहा कि ग्लोबल और घरेलू अर्थव्यवस्था में आए हाल के बदलाव ने दोनों कंपनियों को अलग-अलग इस फैसले को लेने को मजबूर किया है.
सांगयोंग के लिए निवेशक की तलाश
भारत के ऑपरेशन में अपनी बहुसंख्यक हिस्सेदारी छोड़ने का ऐलान करते हुए फोर्ड मोटर्स ने इसे महिंद्रा एंड महिंद्रा को ट्रांसफर कर दिया है. अब कंट्रोलिंग स्टेक एमएंडएम के पास ही होगी. दोनों ने जिस योजना पर काम करने पर सहमति जताई थी उसके मुताबिक भारत में फोर्ड की गाड़ियों को डेवलप करने और उसकी मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन करना था. इस बीच, महिंद्रा एंड महिंद्रा, संकट में फंसी अपनी दक्षिण कोरियाई सब्सिडियरी सांगयोंग मोटर कंपनी के लिए निवेशक तलाशने में लगी है. अगले सप्ताह तक वह ऐसे किसी निवेशक के साथ टर्म शीट पर साइन कर सकती है.
डिजिटल पेमेंट के विस्तार और रफ्तार का जायजा लेगा डिजिटल पेमेंट इंडेक्स, RBI ने किया लॉन्च
क्या अब UPI ट्रांजैक्शन पर लगेगा एक्स्ट्रा चार्ज? जानिए, इस दावे की सच्चाई