लॉकडाउन का M&M पर बुरा असर, पहली तिमाही में मुनाफा 94 फीसदी गिरकर 55 करोड़ रुपये रहा
महिंद्रा एंड महिंद्रा का पहली तिमाही में कंसोलिडेटेड मुनाफा 94 फीसदी गिरकर 54.64 करोड़ रुपये रह गया है. कोरोना वायरस से बने हालातों का कंपनी के रेवेन्यू पर बड़ा असर पड़ा है.
नई दिल्लीः कोरोना वायरस के चलते बनी स्थितियों का देश की ज्यादातर कंपनियों पर काफी नकारात्मक असर पड़ा है. ऑटोमोबाइल सेक्टर उन सेक्टर्स में से एक है जिसकी कमाई पर इसके चलते बुरा असर आया है. ऐसे में अलग-अलग कारोबार करने वाली महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा का कंसोलिडेट शुद्ध मुनाफा जून 2020 को खत्म पहली तिमाही में 94 फीसदी गिरकर 54.64 करोड़ रुपये रह गया. कंपनी के कारोबार पर कोविड- 19 का बुरा असर पड़ा है.
एक साल पहले समान तिमाही में था 894 करोड़ रुपये से ज्यादा का मुनाफा महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा (एम एण्ड एम) ने शेयर बाजारों को भेजी रेगुलेटरी जानकारी में यह बताते हुए कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 894.11 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी का रेवेन्यू बेतहाशा गिरा अप्रैल से जून की इस तिमाही के दौरान ऑपरेशन से कंपनी का राजस्व 16,321.34 करोड़ रुपये रहा जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 26,041.02 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इस प्रकार इसमें 37 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई.
अलग-अलग सेगमेंट का प्रदर्शन आटोमोटिव सेगमेंट में कंपनी ने जून तिमाही में 6,508.6 करोड़ रुपये का कारोबार किया जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 13,547.84 करोड़ रुपये रहा था. इसी प्रकार कृषि उपकरण के सेगमेंट में कंपनी का कारोबार 4,906.92 करोड़ रुपये का रहा जो कि एक साल पहले इसी दैरान 6,077.9 करोड़ रुपये रहा था.
फाइनेंशियल सर्विसेज के सेगमेंट से कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही के दौरान 3,031.69 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि इससे पिछले साल इसी तिमाही में 2,822.03 करोड़ रुपये रहा था. इसी प्रकार आतिथ्य कारोबार खंड में 294.26 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 612.49 करोड़ रुपये रहा था.
कंपनी ने कहा है कि कोविड- 19 महामारी से उसके ऑपरेशन और फाइनेंशियल रिजस्ट पर प्रतिकूल असर पड़ा है. इस दौरान उसका एकल शुद्ध लाभ 112.10 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 2,313.82 करोड़ रुपये रहा था. वहीं ऑपरेशन से स्टैंडअलोन रेवेन्यू 5,602.18 करोड़ रुपये रह गया जो कि एक साल पहले पहली तिमाही में 12,922.72 करोड़ रुपये रहा था.
ये भी पढ़ें
जुलाई में इन 10 कारों की हुई सबसे ज्यादा बिक्री, पहले नंबर पर रही मारुति सुजुकी की ऑल्टो
मात्र 5,000 रूपए में लें Post Office की फ्रेंचाइजी, 8वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई