नई दिल्लीः दिग्गज डोमिस्टिक व्हीकल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) एक जुलाई से स्कॉर्पियो, बोलेरो और एक्सयूवी समेत कई व्हीकल्स के दाम में 36,000 रुपये तक का इजाफा करने जा रही है. कंपनी ने आज इस बात की घोषणा की.
महिंद्रा ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा कि भारत में सभी यात्री वाहनों में (एआईएस) 145 सुरक्षा मानदंड लागू होने से यह वृद्धि की जा रही है. कंपनी ने कहा कि वह स्कॉर्पियो, बोलेरो, टीयूवी 300 और केयूवी 100 नेक्सट की कीमतों में थोड़ा ज्यादा और एक्सयूवी 500 और माराजो के दामों में मामूली वृद्धि की जाएगी.
महिंद्रा ने कहा कि एआईएस 145 सुरक्षा नियम वाहन में कुछ सुरक्षा फीचर्स लगाने को अनिवार्य बनाते हैं. इसमें चालक एयरबैग, चालक और उसके साथ वाली सीट के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर, पार्किंग सेंसर और चालक के लिए ओवरस्पीड अलर्ट शामिल है.
महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (व्हीकल डिवीजन) राजन वडेरा ने कहा कि सुरक्षा हमारी उत्पाद विकास प्रकिया का मुख्य अंग है और हम सुरक्षा से जुड़ीं नियामकीय जरूरतों का स्वागत करते हैं. हालांकि सुरक्षा जरूरतों के चलते लागत में कुछ बढ़ोतरी हुई है. इसी के चलते हम अपने कुछ यात्री वाहनों के दाम में वृद्धि कर रहे हैं. यह एक जुलाई 2019 से लागू होगी.
वित्त मंत्री ने वित्तीय क्षेत्र के रेगुलेटर्स के साथ की चर्चा, आर्थिक हालात-बजट प्रस्तावों पर की बात
कांग्रेस ने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति भंग की, अध्यक्ष-कार्यकारी अध्यक्ष बरकरार रहेंगे
एक देश, एक चुनाव पर कांग्रेस में मतभेद, पार्टी लाइन के उलट मुंबई के अध्यक्ष मिलिंद देवड़ा ने किया समर्थन
सभी दलों की बैठक खत्मः 'एक देश एक चुनाव' पर सर्वदलीय कमिटी बनाने का फैसला हुआ