Agniveer Recruitments: आनंद महिंद्रा ने किया अग्निवीरों को नौकरी देने का एलान, ट्वीट कर कही ये बात
Agniveer Recruitments: सेना में भर्ती के लिए नई स्कीम अग्निपथ को लेकर देश में प्रदर्शन हुए लेकिन आनंद महिंद्रा ने आज सुबह एक ट्वीट के जरिए अग्निवीरों को नौकरी देने का बड़ा एलान किया है.
Agniveer Recruitments: देश में अग्निवीरों को नौकरी देने वाली अग्निपथ स्कीम को लेकर चल रही हिंसा पर महिंद्रा एंड महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने दुख जताया है. उन्होंने अग्निवीरों को नौकरी देने की घोषणा की है. बीते कल यानी रविवार को सेना के तीनों अंगों के शीर्ष अधिकारियों ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी इस बात का जिक्र किया था कि कुछ उद्योगपतियों ने अग्निवीरों को नौकरी देने का भरोसा दिलाया है. अब इस कड़ी में सबसे पहले आनंद महिंद्रा का नाम सामने आ गया है.
आनंद महिंद्रा ने आज सुबह ट्वीट कर कहा है कि 4 साल अग्निवीरों के तौर पर काम करने के बाद उन वो ऐसे युवाओं को महिंद्रा समूह में नौकरी देंगे. अपने ट्वीट में आनंद महिंद्रा ने लिखा है कि अग्निवीर स्कीम के तहत ट्रेंड युवाओं को वो महिंद्रा ग्रुप में नौकरी देंगे. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि "अग्निपथ कार्यक्रम को लेकर हुई हिंसा से दुखी हूं. जब पिछले साल इस स्कीम पर विचार किया गया था, तो मैंने कहा था और मैं दोहराता हूं कि अग्निवीरों द्वारा हासिल किया गया अनुशासन और कौशल उन्हें प्रमुख रूप से रोजगार योग्य बना देगा. महिंद्रा ग्रुप ऐसे प्रशिक्षित, सक्षम युवाओं की भर्ती के अवसर का स्वागत करता है."
क्या है अग्निवीर स्कीम
केंद्र सरकार ने 14 जून को अग्निवीर स्कीम का एलान किया था जिसके तहत सेना में रिक्रूटमेंट किया जाएगा. हालांकि इस स्कीम के बाद से ही सेना में भर्ती का सपना देख रहे युवाओं का आक्रोश भड़का हुआ है और उन्होंने देश में जगह-जगह प्रदर्शन किए हैं. इतना ही नहीं प्रदर्शनकारी छात्रों ने देश के कुछ राज्यों में ट्रेनों में आगजनी की और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
ये भी पढ़ें
Stock Market Opening: शेयर बाजार में आज तेजी पर शुरुआत, सेंसेक्स 100 अंक चढ़कर 51500 के करीब