Tata Motors: महिंद्रा एंड महिंद्रा के नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज हो गई है. आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) के नेतृत्व वाली ऑटोमोबाइल कंपनी ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) को पीछे छोड़ दिया है. इसके साथ ही अब मार्केट वैल्यूएशन के मामले में महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी बन गई है. शुक्रवार को महिंद्रा एंड महिंद्रा का मार्केट कैप 3,65,193 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गया है. टाटा मोटर्स का मार्केट कैप 3,29,041 करोड़ रुपये है. पहले नंबर पर देश की सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Ltd) है. इसका मार्केट कैप 4 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा है. 


महिंद्रा के स्टॉक में आया जबरदस्त उछाल 


महिंद्रा एंड महिंद्रा का स्टॉक शुक्रवार को 62.30 रुपये ऊपर चढ़कर 2,924.00 रुपये पर बंद हुआ. इसमें गुरुवार के मुकाबले 2.18 फीसदी का उछाल आया. दिन के कारोबार में इसने 52 हफ्तों का उच्चतम आंकड़ा 2,946 रुपये छू लिया था. कंपनी की कारों स्कॉर्पिओ एन, बोलेरो और थार की सेल में जबरदस्त उछाल आई है. महिंद्रा को मार्च, 2024 में समाप्त तिमाही में 2038 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था. साथ ही कंपनी के पास 2.2 लाख एसयूवी की बुकिंग भी है. 


निफ्टी के टॉप गेनर्स में बार-बार हो रहा शामिल 


इस साल निफ्टी के टॉप गेनर्स की सूची में महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के शेयर ज्यादातर समय अपना स्थान बनाए रखने में सफल रहे हैं. पिछले 52 हफ्ते के दौरान इस कंपनी के शेयर वैल्यू में करीब 71 फीसदी तक का उछाल आया है. इसके कारण कंपनी के मार्केट कैपिटलाइजेशन में 2 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बढ़ोतरी हो गई है. फिलहाल महिंद्रा एंड महिंद्रा को दुनिया की सबसे बड़ी ट्रैक्टर कंपनी होने का तमगा भी हासिल है.


उत्पादन क्षमता बढ़ाकर नए प्रोडक्ट लॉन्च करेगी कंपनी 


महिंद्रा एंड महिंद्रा की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के मुताबिक, 2025 से 2027 के दौरान कंपनी की योजना विस्तारीकरण के लिए 27,000 करोड़ रुपये का निवेश करने की है. इसके साथ ही कंपनी का इरादा मार्च 2026 तक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (SUV) और इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) की उत्पादन क्षमता को भी बढ़ा कर 72 हजार यूनिट प्रति महीना करने का है. इस साल मार्च के अंत तक ये क्षमता 49 हजार यूनिट प्रति माह थी. इसके साथ ही कंपनी की योजना अगले 6 वर्षों में डीजल की 6 नई एसयूवी लांच करने की भी है.


ये भी पढ़ें 


RBI Action: सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पर आरबीआई का एक्शन, करोड़ों रुपये का जुर्माना ठोका