Mahindra & Mahindra Hike Prices: देश की दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. महिंद्रा की गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी आज 14 अप्रैल 2022 से ही लागू हो गई है. कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजों को सूचित किया है कंपनी आज से गाड़ियों की कीमतों में 2.5 फीसदी कीइजाफा करने जा रही है. इस बढ़ोतरी के बाद मंहिंद्रा की गाड़ियां 10,000 रुपये से लेकर 63,000 रुपये तक महंगी हो जायेंगी. कंपनी के मुताबिक कीमतों में बढ़ोतरी की योजना है गाड़ियों के मॉडल और वैरिएंट के ऊपर निर्भर करेगा.
लागत बढ़ने के चलते दाम बढ़ाने का फैसला
एम एंड एम ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. कंपनी के स्टील, एल्युमिनियम. पल्लाडियम समेत कई कमोडिटी के दामों में भारी इजाफा हुआ है जिसके चलते गाड़ियों के दाम बढ़े हैं. कंपनी ने कहा है कि इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी के चलते गाड़ियों की लागत पर बहुत ज्यादा असर पड़ा है. इसलिये कीमतों में बढ़ोतरी कर इसका कुछ हिस्सा ग्राहकों पर डालना जरुरी हो गया है.
लागत बढ़ने से मार्जिन पर असर
किसी भी कार बनाने वाली कंपनी के लिये इनपुट कॉस्ट बहुत मायने रखता है. किसी भी ऑरिजनल इक्वीमेंट मैन्युफैकचर्र के लिये कुल लागत में 70 से 75 फीसदी मेटिरियल कॉस्ट का हिस्सा होता है. इसके चलते कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा है. यही वजह है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा को दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है.
एसयूवी बनाने वाली दिग्गज कंपनी
एसयूवी मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में महिंद्रा एंड महिंद्रा दिग्गज कंपनी है. स्कॉर्पियो, XUV300, XUV700, और Thar कंपनी की लोकप्रिय ब्रांड है. महिंद्रा इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैकचरिंग के क्षेत्र में भी बड़े पैमाने पर कदम रखने जा रही है. महिंद्रा ट्रैक्टर भी बनाती है.
ये भी पढ़ें
WhatsApp: वॉह्टसएप के अब 10 करोड़ यूजर्स कर सकेंगे यूपीआई के जरिए डिजिटल ट्रांजैक्शन