नई दिल्ली: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने संस्पेंशन कंपोनेंट में खराबी के बाद अपनी एक्सयूवी-300 के लिमिटेड बैच को वापस मंगाने का फैसला किया है. कंपनी ने रेगुलेटरी फाइलिंग के जरिए यह जानकारी दी है. इसमें कहा गया है कि कंपनी द्व्रारा एक दोषपूर्ण कंपोनेंट को ठीक करने के लिए 19 मई 2019 तक निर्मित सभी कॉम्पैक्ट एक्सयूवी 300 के लिमिटेड बैच को वापस मंगाया जा रहा है.


कंपनी की तरफ से जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया है कि महिंद्रा एंड महिंद्रा अपने ग्राहकों का खास ख्याल रखती है और ग्राहकों के बारे में हमेशा सोचती है. कंपनी ने कहा है कि इन एक्सयूवी 300 मॉडल्स का इंस्पेक्शन और सुधार कार्य ग्राहकों के लिए मूफ्त होगी. हालांकि कंपनी ने अब तक रिकॉल की गई गाड़ियों की संख्या नहीं बताई है.


बता दें कि एक्सयूवी 300 कुल 13 वेरिएंट में उपलब्ध है. इसकी कीमत 8.1 लाख रुपये से 11.79 लाख रुपये तक हैं. साथ ही महिंद्रा ने इस कार को तीन कलर के ऑप्शन में लॉन्च किया था. जिसमें डब्लू 4, डब्लू 6 और डब्लू 8 वेरियंट शामिल है.


मध्य प्रदेशः अयोध्या विवाद पर फैसला आने से पहले राज्य में पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द


अयोध्या पर फैसले से पहले RSS की मुस्लिम बुद्धिजीवियों के साथ बैठक, शांति में सहयोग की अपील


तेजी से भाग रही है राम मंदिर पर फैसले की घड़ी, जानें क्या हो सकते हैं सुप्रीम कोर्ट के संभावित फैसले?