(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Steps to Improve Your Credit Scores: क्रेडिट स्कोर बढ़ाना है तो आजमाइए ये 5 उपाय
बढ़िया क्रेडिट स्कोर लोन दिलाने में मददगार साबित होता है. 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा माना जाता है.
कोरोना संकट के इस दौर में बढ़ती आर्थिक परेशानियों को देखते हुए बढ़िया क्रेडिट स्कोर की अहमियत काफी बढ़ गई है. आरबीआई के निर्देश पर लोन ईएमआई को चुकाने में छह महीने की छूट दी गई है. इससे आपके क्रेडिट स्कोर पर कोई असर नहीं पड़ेगा. फिर भी आपको अगर लोन की जरूरत पड़ी तो बेहतरीन क्रेडिट स्कोर से आपको इसे हासिल करने में सहूलियत हो सकती है. बढ़िया क्रेडिट स्कोर कैसे बरकरार रखें इसके लिए यहां पेश हैं 5 टिप्स.
1.अच्छा क्रेडिट स्कोर यानी लोन में सुविधा
अमूमन 750 से ऊपर का क्रेडिट स्कोर काफी अच्छा माना जाता है. इससे आपको आसानी से लोन मिल जाता है. अगर आप बिल या ईएमआई चुकाने में अनियमितता बरतते हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर कम हो सकता है. अपने क्रेडिट स्कोर पर नजर रखें और 700 से नीचे जाने पर सावधान हो जाएं. बिल और ईएमआई पेमेंट नियमित करें.
2. क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान समय पर करें
दरअसल, क्रेडिट कार्ड का ब्याज एक बड़ा बोझ होता है. क्रेडिट कार्ड बिल का वक्त पर भुगतान न करने पर ब्याज काफी तेजी से बढ़ता है. अगर आपके पास फंड है तो आप फुल पेमेंट करें. अगर कम है तो मिनिमम पेमेंट करें, लेकिन पेमेंट जरूर करें. क्रेडिट कार्ड बिल का समय पर भुगतान अच्छे क्रेडिट स्कोर के लिए बेहद जरूरी है.
3.बिल का भुगतान वक्त पर करें
अच्छा क्रेडिट स्कोर मेंटेन करने के लिए जरूरी है कि आप अपने सभी बिल का वक्त पर पेमेंट करें. किसी भी बिल के भुगतान में देरी से पेनाल्टी लगती है और इससे आप पर बोझ बढ़ता है. यह आपका क्रेडिट स्कोर खराब करता है. बिल का भुगतान वक्त पर करने का सबसे अच्छा तरीका यह है कि आप ऑनलाइन पेमेंट करें. इसमें रिमाइंटर सेट कर लें या ऑटो डेबिट का ऑप्शन चुन लें. इससे वक्त पर आपका बिल का भुगतान हो जाएगा.
4.क्रेडिट कार्ड से कैश न निकालें
क्रेडिट कार्ड क्रेडिट का इस्तेमाल करते हुए कैश निकालने पर रिवार्ड प्वाइंट देते हैं. इस चक्कर में न पड़ें. इसमें कई छिपे हुए चार्ज होते हैं जैसे कैश एडवांस फीस, फाइनेंस चार्ज, लेट पेमेंट फीस आदि. पैसा निकालने पर ये चार्ज इनमें जुड़ते जाते हैं. इससे आप ऊंची ब्याज दर के कर्ज जाल में फंस जाते हैं और आपका निकलना मुश्किल हो जाता है. इससे आपका क्रेडिट स्कोर खराब होता है.
5.अपना क्रेडिट स्कोर लगातार चेक करें
अपने क्रेडिट स्कोर पर लगातार नजर रखें. इसे निश्चित अंतराल पर चेक करते रहें. अपने क्रेडिट ब्यूरो से जेनरेट होने वाले क्रेडिट स्कोर पर नजर रखना इस वक्त और जरूरी हो गया है. सिबिल, एक्सपेरियन, इक्विफेक्स जैसे क्रेडिट ब्यूरो क्रेडिट स्कोर जेनरेट करते हैं. आपका क्रेडिट स्कोर बताता है कि आप अपना लोन चुकाने में कितने सक्षम हैं. इसी के आधार पर आपको लोन मिलने में सहूलियत होती है.