Crypto Market Crash: शनिवार का दिन क्रिप्टो मार्केट (Crypto Market) में निवेश करने वालों के लिए भारी नुकसान भरा रहा. निवेशकों ने जहां भी पैसा डाला वहां से उन्हें घाटा ही उठाना पड़ा. टॉप-10 क्रिप्टो करंसी समेत ज्यादातर डिजिटल करेंसी के भाव में गिरावट दर्ज की गई है. यही नहीं अलावा क्रिप्टो मार्केट का वैश्विक पूंजीकरण कम होकर1.65 खरब डॉलर हो गया है.
आंकलन के मुताबिक इसमें बीते 24 घंटे के भीतर 0.92 फीसदी की गिरावट आई है. साथ ही इस अवधि में क्रिप्टो बाजार का वॉल्यूम 17.85 फीसदी घटकर 93.61 अरब डॉलर रह गया है.
इथेरियम में बड़ा घाटा
टॉप-10 लिस्ट में शामिल सभी क्रिप्टोकरेंसी सात मई को लाल निशान पर कारोबार करती देखी गईं. एक ओर जहां दुनिया की सबसे लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटक्वाइन का दाम बीते 24 घंटे में खबर लिखे जाने तक 1.99 फीसदी टूटकर 29,04,386 रुपये पर आ गया था. वहीं बिटक्वाइन के बाद दुनिया की दूसरी सबसे पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी इथेरियम में भी सबसे ज्यादा गिरावट आई. इसका भाव इस अवधि में 3.51 फीसदी कम होकर 2,16,000 रुपये रह गया.
टॉप क्रिप्टोकरेंसी का हाल-बेहाल
बिटक्वाइन और इथेरियम के बाद टॉप-10 में शामिल टेथर क्रिप्टोकरेंसी का दाम मामूली 0.12 फीसदी टूटकर 80.73 रुपये पर कारोबार कर रहा है. वहीं डॉजक्वाइन में 0.21 फीसदी की गिरावट आई और यह फिसलकर 10.3412 रुपये पर आ गया. साथ ही पोल्काडॉट का दाम 2.47 फीसदी की गिरावट के साथ 1,145.80 रुपये पर, एक्सआरपी 2.44 फीसदी की गिरावट के साथ 48.29 रुपये, जबकि कार्डानो का भाव 1.87 फीसदी कम होकर 63.0999 रुपये रह गया.
शीबा इनु से लाइटक्वाइन भी नहीं बच सके
बाकी तमाम क्रिप्टोकरंसी में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. शनिवार को आई गिरावट के बीच शीबा इनु क्वाइन का भाव 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ 0.001610 रुपये पर आ गया था. वहीं लाइटक्वाइन की बात करें तो इसके दाम में 0.81 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह फिसलकर 7,831.69 रुपये पर पहुंच गया.
विशेषज्ञों की सलाह
क्रिप्टो मार्केट की समझ रखने वालों का कहना है कि लोगों के देखा-देखी निवेश करने के बजाय जहां पैसा लगा रहे हैं वहां रिस्क-रिवार्ड रेशियो पहले देखना चाहिए. क्रिप्टो करेंसी जैसे रिस्की निवेश में काफी सोच-समझ कर ही पैसा लगाना चाहिए. अगर आप पैसा लगा ही रहे हैं तो इसमें अपनी पूंजी का छोटा सा हिस्सा ही निवेश करें. सिर्फ उतना ही पैसा लगाए कि अगर वो खो भी जाए तो आपको ज्यादा परेशानी न हो. साथ ही पूरे पोर्टफोलियों में विविधता रखें. क्रिप्टो जैसे एसेट में अपनी पूंजी की 10 परसेंट से कम हिस्सा ही निवेश करना सही रणनीति रहेगी.
ये भी पढ़ें