सबसे प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन ने हालिया डिमांड के दम पर नया रिकॉर्ड बना दिया है. पिछले कुछ महीनों से क्रिप्टोकरेंसी खासकर बिटकॉइन की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है. इसके चलते मंगलवार को बिटकॉइन की कीमतें नए ऐतिहासिक उच्च स्तर पर पहुंच गईं.


साल 2021 में बना था पुराना रिकॉर्ड


रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार के कारोबार में बिटकॉइन चढ़कर 69,202 डॉलर के स्तर तक पहुंच गया. यह भारतीय करेंसी में 57 लाख रुपये से भी ज्यादा है. ऐसा पहली बार हुआ है, जब बिटकॉइन की एक यूनिट की कीमत 69 हजार डॉलर के पार निकली हो. इससे पहले बिटकॉइन का ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड 68,999.99 डॉलर का था, जो उसने नवंबर 2021 में हासिल किया था.


20 हजार डॉलर तक गिरा था भाव


नवंबर 2021 में ऑल टाइम हाई बनाने के बाद बिटकॉइन के भाव में गिरावट देखी जा रही थी. क्रिप्टोकरेंसी को लेकर दुनिया भर में बढ़ी सख्ती और लगातार सामने आईं अनियमितताओं के चलते सभी क्रिप्टोकरेंसी को लगातार नुकसान उठाना पड़ रहा था. उसके चलते बिटकॉइन को भी काफी नुकसान उठाना पड़ था. एक समय तो बिटकॉइन की कीमत कम होकर एक तिहाई से भी कम रह गई थी. जून 2022 में बिटकॉइन का भाव 20 हजार डॉलर प्रति यूनिट से नीचे आ गया था.


एक महीने में आई 45 फीसदी तेजी


हालांकि अब बिटकॉइन की कीमतों में लगातार तेजी आ रही है. सिर्फ फरवरी महीने के दौरान बिटकॉइन की कीमतों में करीब 45 फीसदी की तेजी आई. पिछले 6 महीने में इसके भाव में 145 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई है. वहीं पिछले एक साल में बिटकॉइन का भाव 180 फीसदी से ज्यादा मजबूत हुआ है.


इन कारणों से तेज हो रहा भाव


बिटकॉइन की कीमतों को सबसे ज्यादा सपोर्ट ईटीएफ से मिल रहा है. इस साल की शुरुआत बिटकॉइन के लिए काफी अच्छी हुई है. अमेरिका में नियामकों ने इसी साल जनवरी में पहले बिटकॉइन ईटीएफ को मंजूरी दी. उसके बाद बिटकॉइन की डिमांड तेज हुई है. अभी इसे ब्याज दरों में कमी की उम्मीद से भी सपोर्ट मिल रहा है. महंगाई में आती नरमी के बीच सेंट्रल बैंक अब इकोनॉमिक ग्रोथ को सपोर्ट करने की रणनीति अपना सकते हैं. ऐसे में महंगे ब्याज दरों का दौर जल्द इतिहास बन सकता है. इस कारण दुनिया भर के बड़े निवेशक नए इन्वेस्टमेंट एवेन्यू की तलाश कर रहे हैं, जिसका फायदा गोल्ड और बिटकॉइन आदि को हो रहा है.


ये भी पढ़ें: बजाज ऑटो ने शेयरोहोल्डर्स को दिया तोहफा, 8 दिनों के लिए खुल रहा ये ऑफर