(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Make in India: चीन को भारत से मिल रही कड़ी टक्कर! 1 महीने के भीतर 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा के iPhone हुए Export
Apple iPhone exports: भारत के मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बड़ा बूस्ट मिला है. आकड़ों के मुताबिक देश में पिछले एक महीने में 1 बिलियन से ज्यादा का आईफोन निर्यात किया गया है. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स.
Apple iPhone exports 1 billion USD Dollars: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स मैन्युफैक्चरिंग (Electronic Manufacturing) के सेक्टर के एक बड़े विकल्प के रूप में उभर रहा है और चीन को कड़ी टक्कर दे रहा है. भारत ने पिछले एक महीने में एप्पल आईफोन के तगड़े निर्यात (iPhone Export in India) से इस बात का संकेत दे दिया है. पिछले एक महीने में देश से एप्पल आईफोन (Apple iPhone) के निर्यात में तगड़ा उछाल देखने को मिला है और भारत से 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का स्मार्टफोन एक महीने निर्यात किए जा चुके हैं. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार दिसंबर के महीने में देश से करीब 8,100 करोड़ रुपये का स्मार्टफोन को निर्यात किया जा चुका है. वहीं स्मार्टफोन इंडस्ट्री (Smartphone Industry) का कुछ निर्यात दिसंबर के महीने में 10,000 करोड़ रुपये को पार कर गया है. ऐसे में यह आंकड़ा 'मेक इन इंडिया' प्रोग्राम को तगड़ा बूस्ट देने का काम कर रहे हैं.
iPhone भारत का बना सबसे बड़ा निर्यातक कंपनी
आपको बता दें कि भारत में एप्पल और सैमसंग के स्मार्टफोन सबसे बड़ी संख्या में मैन्युफैक्चर किए जाते हैं. ऐसे में एप्पल ने एक महीने में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का निर्यात करके एक्सपोर्ट के मामले में सैमसंग को कहीं पीछे छोड़ दिया है और देश का टॉप स्मार्टफोन निर्यातक कंपनी बन चुकी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि देश में yआईफोन के कई मॉडल बन रहे हैं. इसमें आईफोन 12, 13, 14 और 14+ के मॉडल शामिल हैं.
भारत में कुल तीन मुख्य आईफोन निर्माता हैं. यह हैं Foxconn Hon Hai, Pegatron और Wistron. देश में यह निर्माता अपने आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग तमिलनाडु (Tamilnadu) और कर्नाटक (Karnataka) राज्य में कर रही है. मेक इन इंडिया प्रोग्राम को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने Production-Linked Incentive (PLI) स्कीम को साल 2020 के अप्रैल महीने में लॉन्च किया है.
PLI स्कीम का क्या है लक्ष्य
आपको बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) PLI स्कीम के जरिए भारत को दुनिया का इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग के सेक्टर जैसे स्मार्टफोन, टीवी, फ्रिज आदि चीजों का सबसे बड़ा हब बनना चाहती है. इस स्कीम के तहत सरकार देश में मैन्युफैक्चरिंग को गति देने के लिए कई तरह के लाभ देती है. इसके बदले में कंपनी को सरकार को अपने प्रोडक्शन, निर्यात, निवेश और जॉब डाटा की जानकारी देनी पड़ती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 में स्मार्टफोन का निर्यात 5.8 बिलियन डॉलर था जो अब बढ़कर वित्त वर्ष 2022-23 में 9 बिलियन डॉलर तक पहुंचने की उम्मीद है. ऐसे में दिसंबर के महीने में 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा का आईफोन का निर्यात भारत सरकार की PLI स्कीम की सबसे बड़ी सफलता में से एक है.