Travel Trends in India: देश में लोगों के घूमने के तौर तरीकों और पसंदीदा जगहों में बड़ा उलटफेर हुआ है. अब लोग सबसे ज्यादा अयोध्या (Ayodhya), लक्षद्वीप (Lakshadweep) और नंदी हिल्स (Nandi Hills) जैसी जगहों पर जाना चाहते हैं. साथ ही अकेले घूमने के बजाय अब लोग अपने परिवार के साथ यात्रा करने को तरजीह देने लगे हैं. हालांकि, टूरिस्ट्स का आल टाइम फेवरेट गोवा अभी भी नंबर वन बना हुआ है. 


फैमिली ट्रैवल सेगमेंट में आया 20 फीसदी का उछाल


ट्रेवल पोर्टल मेक माय ट्रिप (MakeMyTrip) द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, फैमिली ट्रैवल सेगमेंट में साल 2023 के मुकाबले इस साल लगभग 20 फीसदी का उछाल आया है. दूसरी तरफ सोलो ट्रैवलिंग में सिर्फ 10 फीसदी की तेजी आई है. लोग अब अयोध्या जैसी धार्मिक जगहों पर ज्यादा यात्रा कर रहे हैं. मेक माय ट्रिप के समर ट्रैवल ट्रेंड के अनुसार, गर्मियों में लोग सबसे ज्यादा पुरी और वाराणसी के बारे में सर्च कर रहे हैं. सबसे ज्यादा तेजी से सर्च ग्रोथ अयोध्या की हो रही है. 


2,500 से 7,000 तक रुकने पर खर्च कर रहे लोग 


इसके अलावा इंटरनेशनल ट्रैवल के लिए भारतीय लोगों की पसंद बाकू (Baku), अलमाटी (Almaty) और नागोया (Nagoya) रहे हैं. इसके अलावा लक्जमबर्ग (Luxembourg), लैंगकावी (Langkawi) और एंटाल्या (Antalya) भी उनके फेवरेट ट्रैवल डेस्टिनेशन हैं. होमस्टे बुकिंग के लिए लगभग 45 फीसदी लोग 2,500 से 7,000 रुपये तक खर्च कर रहे हैं. 


गर्मियों का सीजन ट्रैवल इंडस्ट्री के लिए गुड न्यूज 


मेक माय ट्रिप के फाउंडर और ग्रुप सीईओ राजेश मागो ने बताया कि ट्रैवल एंड टूरिज्म इंडस्ट्री के लिए हर साल गर्मियों का सीजन सबसे ज्यादा बिजी रहता है. इस साल भी यही ट्रेंड नजर आ रहा है. पिछले साल के मुकाबले इस सीजन में विभिन ट्रैवल डेस्टिनेशन की सर्च में तेज उछाल आया है. आगे भी यही तेजी जारी रहने की पूरी उम्मीद है.


ये भी पढ़ें 


Air India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस की कई फ्लाइट हुईं कैंसिल, सरकार ने मंगाई रिपोर्ट