बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़तः सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर
बाजार खुलते ही जोरदार तेजी के बाद सेंसेक्स 132.24 अंक ऊपर 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 36,097.26 पर कारोबार कर रहा है.
![बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़तः सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर Maket shown huge gain before budget, sensex jumps 137 points बजट से पहले शेयर बाजार में बढ़तः सेंसेक्स करीब 150 अंक ऊपर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/04/25175553/sensex_green1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्लीः आज देश का बजट पेश होने वाला है और इससे पहले भारतीय शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी जा रही है. आज बाजार की शुरुआत करीब 100 अंक ऊपर हुई है. बजट में इंडस्ट्री के लिए कुछ अच्छे एलानों की उम्मीद से शेयर बाजार तेजी दिखा रहा है.
कैसा है बाजार बाजार खुलते ही जोरदार तेजी के बाद सेंसेक्स 132.24 अंक ऊपर 0.37 फीसदी की बढ़त के साथ 36,097.26 पर कारोबार कर रहा है और एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 40.30 अंक यानी 0.37 फीसदी ऊपर 11,068.00 पर कारोबार कर रहा है.
सेक्टरवार प्रदर्शन आज फिलहाल मेटल और फार्मा को छोड़कर बाकी सेक्टोरियल इंडेक्स तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. इंफ्रा शेयरों को बजट में किसी अच्छे एलान की उम्मीद है और इसीलिए ये शेयर करीब 1 फीसदी ऊपर हैं. रियलटी शेयर भी आधा फीसदी की बढ़त के साथ हैं.
निफ्टी के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले/गिरने वाले शेयर फिलहाल निफ्टी के 50 में से 19 शेयर गिरावट के साथ और बाकी 31 शेयर तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं. एलएंडटी में 3.28 फीसदी, एलएंडटी में 1.85 फीसदी का उछाल है. इंडसइंड बैंक 1.22 फीसदी और टीसीएस 1.21 फीसदी ऊपर है.
गिरने वाले शेयरों में वेदांता 2.26 फीसदी, भारती इंफ्राटेल 1.89 फीसदी और ल्यूपिन 1.29 फीसदी नीचे हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)