Mamaearth IPO Update: ब्यूटी और वैलनेस ब्रांड से जुड़ी न्यू एज कंपनी मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड का आईपीओ 31 अक्टूबर, 2023 को खुल चुका है और निवेशक 2 नवंबर तक आईपीओ में आवेदन कर सकते हैं. आईपीओ में आवेदन के दूसरे दिन आईपीओ 0.30 गुना ही अब तक सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ के हिसाब से कंपनी का वैल्यूएशन 10,000 करोड़ रुपये आंका गया है जिसपर लगातार सवाल खड़े किए जा रहे हैं. सोशल मीडिया में आलोचक आईपीओ की महंगी प्राइसिंग को लेकर लिख रहे हैं. जिसके बाद कंपनी की को-फाउंडर गजल अलघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखकर आलोचकों को जवाब दिया है. 


गजल अलघ ने साधा निशाना 


शार्क टैंक इंडिया के सीजन वन में जज रह चुकीं गजल अलघ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स ( पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर आईपीओ की महंगी प्राइसिंग को लेकर आलोचना कर रहे आलोचकों को जवाब देते हुए लिखा, ' कर्म किए जा, कमेंट की चिंता मत कर.' 






न्यू एज कंपनियों को लेकर खराब अनुभव 


दरअसल न्यू एज कंपनियों के आईपीओ में निवेश करने वाले निवेशकों का अनुभव बीते दो सालों में बेहद खराब रहा है. पेटीएम अभी भी अपने आईपीओ प्राइस 2150 रुपये से नीचे ट्रेड कर रहा है. एक और न्यू एज कंपनी डेल्हीवरी भी 487 रुपये के आईपीओ प्राइस कारोबार कर रहा है. नायका और जोमैटो के निवेशकों का भी अनुभव अच्छा नहीं रहा है. होनासा कंज्यूमर का आईपीओ पहले दिन केवल 12 फीसदी ही भर पाया था. आईपीओ में आवेदन करने के लिए दो दिन शेष बचे हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर आईपीओ की महंगी प्राइसिंग को लेकर लोग कमेंट कर रहे हैं. अनिल रेलान नाम के यूजर लिखते हैं कि पिछले बार 24 करोड़ के मुनाफे पर 24,000 करोड़ रुपये का वैल्यूएशन मांगा जा रहा था. एक दूसरे यूजर लिखते हैं काश आईपीओ को भी हम शॉर्ट कर पाते. 










2 नवंबर तक खुला है आईपीओ 


होनासा कंज्यूमर का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुला है और 2 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है. कंपनी आईपीओ के जरिए बाजार से 1700 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है.  इश्यू का प्राइस बैंड 308 से 324 रुपये प्रति शेयर फिक्स किया गया है. कंपनी के लिए अच्छी बात ये है कि आईपीओ के खुलने से पहले ही एंकर निवेशकों से कुल 765.20 करोड़ रुपये जुटा लिए हैं. एंकर निवेशकों में ICICI Prudential, आदित्य बिड़ला सन लाइफ, निप्पॉन, एक्सिस, केनरा रोबेको, एसबीआई सन लाइफ इंश्योरेंस, ICICI Life Insurance, बिड़ला लाइफ इंश्योरेंस जैसी कई कंपनियां ने हिस्सा लिया है. आईपीओ में कंपनी कुल 365 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर्स जारी किए हैं. 4.13 करोड़ इक्विटी शेयरों को कंपनी के प्रमोटर और निवेशकों बेच रहे हैं. 


प्रमोटर निवेशक बेच रहे हिस्सेदारी 


गजल अलघ आईपीओ में अपनी हिस्सेदारी बेच रही हैं. उनके पति और कंपनी को को-फाउंडर वरुण अलघ, शिल्पा शेट्टी कुंद्रा, Fireside Ventures Fund, कुणाल बहल, रोहित कुमार बंसल, ऋषभ हर्ष मारीवाला भी ऑफर फॉर सेल के जरिए शेयर्स बेच रहे हैं. 10 नवंबर को आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. 


ये भी पढ़ें


Blue Jet Healthcare: ब्लू जेट हेल्थकेयर की शांत शुरुआत, शुरुआत में ही दिया 13 फीसदी का मुनाफा, जानें कितने पर लिस्टिंग