Mamaearth IPO: वैलनेस ब्रांड मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड जल्द ही अपना आईपीओ लाने वाली है. गजल अलघ की कंपनी मामाअर्थ लंबे वक्त से अपने आईपीओ को लेकर सुर्खियों में थी. वहीं इसी बीच कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर भी विवाद हो गया था, लेकिन अब इस सभी के बाद कंपनी का आईपीओ 31 अक्टूबर को खुलने वाला है. कंपनी ने इश्यू के लिए शेयरों का प्राइस बैंड भी तय कर दिया है. जानते हैं इस आईपीओ से जुड़े जरूरी डेट्स और प्राइस बैंड के डिटेल्स-
मामाअर्थ ने कितना तय किया प्राइस बैंड-
मामाअर्थ की पेरेंट कंपनी होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड ने इस आईपीओ के लिए 308 से लेकर 324 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है. यह आईपीओ सामान्य निवेशकों के लिए 31 अक्टूबर के लिए खुलेगा. वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 30 अक्टूबर को ही खुल जाएगा. वहीं 2 नवंबर, 2023 तक आप इसमें पैसे निवेश कर पाएंगे.
कितना है कंपनी का वैल्यूएशन
मनीकंट्रोल में छपी रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 365 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी करने वाली है. वहीं कुल 41.25 मिलियन शेयरों की बिक्री ऑफर फॉर सेल के जरिए की जाएगी. ऐसे में अगर कंपनी के सबसे उच्चतम प्राइस बैंड के हिसाब से देखें तो कंपनी कुल 1701.44 करोड़ रुपये जुटा सकती है. वहीं इसके वैल्यूएशन की बात करें तो यह 10,424.53 करोड़ रुपये के आसपास है.
कौन-कौन से प्रमोटर्स बेच रहे अपनी हिस्सेदारी
ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के कई प्रमोटर्स अपने शेयरों को इस इश्यू में बेचने वाले हैं. इसमें रियलिटी शो शार्क टैंक इंडिया में जज रह चुकीं गजल अलघ और उनके पति वरुण अलघ के अलावा Fireside Ventures Fund, कुणाल बहल, ऋषभ हर्ष मारीवाला, रोहित कुमार बंसल और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा जैसे प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं.
कब होगी शेयरों की अलॉटमेंट
खबरों के मुताबिक मामाअर्थ के आईपीओ के शेयरों का अलॉटमेंट 7 नवंबर, 2023 को होगा. वहीं जिन लोगों को सब्सक्रिप्शन नहीं मिलेगा उन्हें 8 नवंबर को पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. वहीं शेयरों की लिस्टिंग 10 नवंबर 2023 को होगी.
कैसे है कंपनी की वित्तीय स्थिति
होनासा कंज्यूमर प्राइवेट लिमिटेड की वित्तीय स्थिति की बात करें तो यह The Derma Co और मामाअर्थ की मूल कंपनी है जो ऑनलाइन माध्यम से मुख्य रूप से अपने प्रोडक्ट्स बेचती है. वित्त वर्ष 2023 में कंपनी की कमाई 1,492.75 करोड़ रुपये थी, लेकिन इसके बाद भी कंपनी को कुल 142.80 करोड़ रुपये का तगड़ा घाटा हुआ था. ऐसे में कंपनी के वैल्यूएशन को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है.
ये भी पढ़ें-