Mamaearth IPO News: आईपीओ के जरिए 300 मिलियन डॉलर रकम जुटाने की तैयारी में Mamaearth
Mamaearth IPO Plan Update: आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्यपलेटर सेबी के पास Mamaearth इस वर्ष के आखिर दिसंबर 2022 ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर सकती है.
Mamaearth IPO Plans: ब्यूटी और स्किनकेयर प्रोडक्ट्स बनाने वाली स्टार्टअप Mamaearth आईपीओ ( IPO) लाने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि इस आईपीओ के जरिए कंपनी 300 मिलियन डॉलर जुटा सकती है. साथ ही आईपीओ प्राइसिंग के हिसाब से Mamaearth आईपीओ के जरिए 3 बिलियन डॉलर का वैल्यूएशन का अनुमान लेकर चल रही है. Sequoia Capital समर्थित Mamaearth का वैल्यूएशन जनवरी 2022 में 1.2 बिलियन डॉलर आंका गया था जब कंपनी ने Sequoia और बेल्जियम की Sofina से पूंजी जुटाये थे. लेकिन उसके बाद कंपनी के वैल्यूएशन में जबरदस्त उछाल आया है.
दिसंबर तक DRHP दाखिल करने की तैयारी
आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्यपलेटर सेबी के पास Mamaearth इस वर्ष के आखिर दिसंबर 2022 ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल करेगी. बताया जा रहा है कि आईपीओ लाने के लिए कंपनी जेपी मार्गन चेज, जेएम फाइनैंशियल, कोटक महिंद्रा कैपिटल के साथ बुकरनर मैनेजर अप्वाइंट करने के लिए बातचीत कर रही है.
2016 में बनी Mamaearth
Mamaearth की स्थापना 2016 में हुई थी. कंपनी फेशवॉश, शैम्पू, हेयर ऑयल जैसे टॉक्सिक फ्री प्रोडक्ट बनाती है. Mamaearth तब आईपीओ लाने की तैयारी कर रही है जब शेयर बाजार में गिरावट का दौर देखा जा रहा है. एलआईसी के आईपीओ के असफलता के बाद आईपीओ बाजार के निवेशकों का मूड बिगड़ा हुआ है. Mamaearth के को-फाउंडर वरुण अलग ( Varun Alagh) और उनकी पत्नी Gazal Alagh हैं. Mamaearth के प्रोडक्टस बॉलीवुड के कई सितारे एंडोर्स करते हैं.
ये भी पढ़ें