Mamata Machinery IPO Listing: ममता मशीनरी के आईपीओ की स्टॉक एक्सचेंज पर धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. 243 रुपये के इश्यू प्राइस वाला स्टॉक 147 फीसदी के उछाल के साथ 600 रुपये पर लिस्ट हुआ है. लेकिन स्टॉक में तेजी यहीं नहीं थमी और लिस्टिंग के बाद शेयर में 5 फीसदी की और तेजी आ गई. 5 फीसदी के उछाल के साथ स्टॉक 630 रुपये पर जा पहुंचा जिसके बाद शेयर में अपर सर्किट लग गया. यानी जिन निवेशकों को ममता मशीनरी के शेयर्स अलॉट हुए हैं उन्हें इस आईपीओ ने 160 फीसदी का रिटर्न दिया है.
243 रुपये के इश्यू प्राइस पर जुटाये पैसे
ममता मशीनरी ने आईपीओ के जरिए कैपिटल मार्केट से 179.39 करोड़ रुपये जुटाये थे. और आईपीओ में पूरा पैसा 0.74 करोड़ शेयर्स के ऑफर फॉर सेल के जरिए जुटाया गया था. कंपनी का आईपीओ 19 दिसंबर से 23 दिसंबर तक निवेशकों के आवेदन के लिए खुला हुआ था. 27 दिसंबर को शेयर्स सफल निवेशकों को अलॉट किए गए. ममता मशीनरी ने 230 से 243 रुपये आईपीओ का प्राइस बैंड फिक्स किया था. जिसमें कंपनी के एम्पलॉयज को 12 रुपये प्रति शेयर का डिस्काउंट दिया गया.
आईपीओ को मिला था बंपर रेस्पॉंस
ममता मशीनरी के आईपीओ को निवेशकों को जोरदार रेस्पॉंस मिला. आईपीओ कुल 195 गुना सब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ था. जिसमें संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 235.88 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कैटगरी 274 गुना, और रिटेल निवेशकों का कैटगरी 138 गुना सब्सक्राइब हुआ था.
क्या करती है Mamata Machinery
ममता मशीनरी लिमिटेड की स्थापना 1979 में हुई थी. कंपनी प्लास्टिक बैग्स, पाउच, पैकेजिंग, और एक्सट्रूजन इक्विपमेंट की मशईनों की मैन्युफैक्चरिंग करने के साथ एक्सपोर्ट करती है. एफएमसीजी, फूड और ब्रेवरेज कंपनियां ममता मशीनरी की क्लाइंट्स है. 31 मई 2024 तक कंपनी ने 75 देशों को अपनी मशीनें निर्यात की है. वित्त वर्ष 2022-23 में कंपनी का रेवेन्यू 210 करोड़ रुपये रहा था और नेट प्रॉफिट 22.51 करोड़ रुपये रहा था. जबकि 2023-24 में रेवेन्यू 241.31 करोड़ रुपये रहा है और 36.13 करोड़ रुपये का कंपनी को मुनाफा हुआ था.
ये भी पढ़ें