पति-पत्नी में हुआ विवाद, तलाक पर पहुंच गई बात, पति ने Apple की खड़ी कर दी खाट
Apple iMessage: पति ने एप्पल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल खड़े करते हुए कंपनी पर 50 लाख पाउंड का मुकदमा ठोका है.
![पति-पत्नी में हुआ विवाद, तलाक पर पहुंच गई बात, पति ने Apple की खड़ी कर दी खाट Man sues Apple because his wife files for divorce after reading deleted chat on iMessage पति-पत्नी में हुआ विवाद, तलाक पर पहुंच गई बात, पति ने Apple की खड़ी कर दी खाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/18/934bd9f4b437600ce8713c9bd4e6d7b81718719538382885_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Apple iMessage: पति-पत्नी में छोटे-मोटे विवाद आम बात है. मगर, कभी-कभी बात इतनी आगे बढ़ जाती है कि मामला तलाक तक पहुंच जाता है. हालांकि, इस मामले में पति-पत्नी के विवाद में दुनिया की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल भी फंस गई है. दरअसल, पत्नी ने पति के एप्पल फोन के आईमैसेज (Apple iMessage) पर कुछ आपत्तिजनक मैसेज पढ़ लिए थे. इसके बाद उसने तलाक की अर्जी दे दी. मगर, पति इस बात पर भड़क गया कि उसने ये मैसेज डिलीट कर दिए थे. इसके चलते उसने एप्पल पर केस दायर कर दिया.
एप्पल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर उठाए सवाल
यह अनूठा मामला ब्रिटेन में एक व्यक्ति के साथ हुआ. ठीक ऐसा ही हुआ, द टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, आदमी ने एप्पल की सिक्योरिटी और प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल खड़े किए हैं. उसका कहना है एप्पल में एक बग है. इसके चलते डिलीट की गईं चीजें वापस आ जाती हैं. उसने कहा कि वह सारे मैसेज डिलीट कर चुका था. बाद में पता चला कि हटाए गए सारे मैसेज एप्पल प्रोडक्ट्स में सिंक्रोनाइजेशन के चलते आईमैक (iMac) पर पहुंच गए थे. उन्होंने आरोप लगाया कि ऐप्पल ने सूचित नहीं किया था कि डिवाइस से मैसेज हटाने से वे अन्य सिंक किए गए डिवाइस से नहीं हटेंगे.
आईफोन बनाने वाली कंपनी पर 50 लाख पाउंड का किया मुकदमा
उन्होंने बताया कि एप्पल की गलती के चलते पत्नी को मैसेज मिल गए और उसने तलाक फाइल कर दिया. इसके चलते उसे 50 लाख पाउंड से ज्यादा का झटका लगा. रिपोर्ट के अनुसार, पति ने कहा कि उसका तलाक रुक सकता था. हम आपस में बात करके कोई रास्ता निकाल सकते थे. मगर, उसे जिस तरीके से इन मैसेज के बारे में जानकारी मिली, वह गलत था. उन्होंने एप्पल के खिलाफ केस करते हुए कहा कि उन्हें बताना चाहिए था कि एक डिवाइस पर मैसेज डिलीट करना ही काफी नहीं है. हमें सारे डिवाइस से मैसेज हटाने पड़ेंगे. उसने एप्पल पर 50 लाख पाउंड का मुकदमा किया है.
ये भी पढ़ें
RBI: इस बैंक के पास नहीं बचा था पैसा, आरबीआई ने लगवा दिया ताला, कहीं आपका अकाउंट भी तो नहीं यहां
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)