LIC Siddhartha Mohanty: LIC के अंतरिम अध्यक्ष बने सिद्धार्थ मोहंती, जानें कितनी है इनकी मंथली सैलरी
Sidharth Mohanty: सिद्धार्थ मोहंती को एलआईसी का अंतरिम चेयरमैन बनाया गया है. दूसरी ओर सरकार एलआईसी का फुल टाइम चेयरमैन जून तक चुन लेगी.
LIC Interim Chairperson: पिछले कुछ समय से चली आ रही अटकलों के बीच केंद्र ने ये स्पष्ट कर दिया है कि जून तक लाइफ इंश्योरेंस कॉपोरेशन ऑफ इंडिया का फुल टाइम चेयरमैन अप्वॉइंट कर लिया जाएगा. वहीं दूसरी ओर वित्त मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी दी है कि एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर सिद्धार्थ मोहंती को इस पद के लिए सेलेक्ट किया जा सकता है.
केंद्र सरकार की ओर से सिद्धार्थ मोहंती को 11 मार्च को अंतरिम अध्यक्ष के तौर पर नियुक्त किया गया है, जो 14 मार्च से तीन महीने के लिए प्रभावी हैं. इसके बाद जून तक एलआईसी अपना फुल टाइम अध्यक्ष चुन लेगा. मोहंती एमडी के रूप में अपनी भूमिका के अलावा, राज्य के स्वामित्व वाली एलआईसी के अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे.
सरकार के अगले आदेश का इंतजार
एलआईसी ने अपने स्टॉक फाइलिंग में जानकारी दी कि 13 मार्च को मंगलम रामसुब्रमण्यम कुमार की चेयरपर्सन के तौर पर कार्यकाल समाप्त हो रहा है. ऐसे में वित्त मंत्रालय की ओर से अतिरिक्त प्रभार के तौर पर एलआईसी के एमडी सिद्धार्थ मोहंती को चुना गया है और ये तीन महीने के लिए बने रहेंगे या फिर सरकार की ओर से जबतक अगला आदेश नहीं आता ये बने रहेंगे.
रामसुब्रमण्यम कुमार का बढ़ाया गया था कार्यकाल
2019 में रामसुब्रमण्यम कुमार को एलआईसी के अध्यक्ष के तौर पर चुना गया था और इनका कार्यकाल 2022 तक समाप्त होने वाला था, लेकिन कंपनी का आईपीओ लाने की योजना के मद्देनजर इनका कार्यकाल 1 साल और आगे बढ़ा दिया गया था. कुछ रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि इनका कार्यकाल और छह महीने के लिए बढ़ाया जाना था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
मोहंती के लिए होगी बड़ी चुनौती
कंपनी के एमडी सिद्धार्थ मोहंती ऐसे समय में पदभार संभाल रहे हैं, जब एलआईसी अपने निवेश को लेकर विवादों में है. एलआईसी का अडानी ग्रुप में निवेश से कई विवाद खड़े हुए हैं. ऐसे में इनके सामने चुनौतियां कम नहीं होंगी.
कौन हैं सिद्धार्थ मोहंती
एलआईसी के मैनेजिंग डायरेक्टर के तौर पर सिद्धार्थ मोहंती को फरवरी 2021 में चुना गया था और इस साल जून तक रिटायरमेंट तक ये इस पद पर बने रहेंगे. इनके साथ दो और मैनेजिंग डायरेक्टर को भी एलआईसी में रखा गया है. मोहंती एलआईसी के एमडी के रूप में शामिल होने से पहले एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के एमडी और सीईओ रह चुके हैं. इनके पास 4 दशक का अनुभव है और 1985 में सीधी भर्ती में अधिकारी के तौर पर करियर शुरू किया था.तक पहुंच प्रदान करने की अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती रहे. कैलिफोर्निया स्थित सिलिकॉन वैली बैंक, संयुक्त राज्य अमेरिका में 16वां सबसे बड़ा बैंक है, जिसे शुक्रवार को बंद कर दिया गया है और नियंत्रण एफडीआईसी को दे दिया गया.
मोहंती की कितनी है मंथली सैलरी
सिद्धार्थ मोहंती का फरवरी 2021 में एमडी बनाया गया था. इनकी मंथली सैलरी 205,400 रुपये से लेकर 224,400 रुपये तक है. वहीं अंतरिम चेयरमैन बनने के बाद इनकी सैलरी और बढ़ जाएगी.
ये भी पढ़ें
Silicon Valley Bank: अमेरिकी सरकार ने SVB जमाकर्ताओं को दी बड़ी राहत, आज से निकाल सकेंगे अपने पैसे