Mankind Pharma IPO: प्रेगनेंसी किट बनाने वाली मैनकाइंड फार्मा आईपीओ लाने की तैयारी में, 7500 करोड़ रुपये जुटाने की है तैयारी
Mankind Pharma IPO Update: कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी से मंजूरी के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है.
Mankind Pharma IPO: मैनफोर्स कंडोम और प्रेगनेंसी टेस्ट किट प्रेगा न्यूज बनाने वाली हेल्थकेयर क्षेत्र से जुड़ी कंपनी मैनकाइंड फार्मा आईपीओ (Mankind Pharma IPO) लाने की तैयारी में है. कंपनी ने आईपीओ लाने के लिए शेयर बाजार के रेग्युलेटर सेबी से मंजूरी के लिए ड्रॉफ्ट पेपर दाखिल कर दिया है. माना जा रहा है कि आईपीओ के जरिए मैनकाइंड फार्मा बाजार से 7500 करोड़ रुपये जुटा सकती है.
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रोमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. ऑफर फॉर सेल के जरिए कंपनी के प्रोमोटर जुनेजा परिवार 1 करोड़ शेयर्स बेचने की तैयारी में हैं तो कैपिटल इंटरनेशनल 2 करोड़ शेयर्स आईपीओ में बेचने की तैयारी में है. Beige आईपीओ में 99.65 लाख शेयर्स बेचेगी तो लिंक इंवेस्टमेंट ट्रस्ट 50,000 शेयर्स आईपी के जरिए बेचेगी.
ChrysCapital समर्थित जीआईसी ऑफ सिंगापुर ( GIC of Singapore) और CPP Investments के पास मैनकाइंड फार्मा में 10 फीसदी हिस्सेदारी है. तो कैपिटल इंटरनेशनल के पास 11 फीसदी की अलग से हिस्सेदारी है.
मैनकाइंड फार्मा ने जेपी मार्गन, सिटी, जेफ्फरीज, एक्सिस, आईआईएफएल और कोटक को इंवेस्टमेंट बैंकर के तौर पर नियुक्त किया है. 2021-22 में कंपनी का रेवेन्यू 8,000 करोड़ रुपये रहा था तो कंपनी का EBIDTA 2,200 करोड़ रुपये रहा है. दवा बनाने वाली किसी भी घरेलू कंपनी द्वारा लाया जाने वाला ये सबसे बड़ा आईपीओ होगा. इससे पहले 2020 में Gland Pharma 6480 करोड़ रुपये का आईपीओ लेकर आई थी. वहीं Macleods Pharmaceuticals भी 5,000 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी में है.
ये भी पढ़ें-