Mango Rates: लखनवी दशहरी और अन्य किस्म के आम के शौकीन लोगों के लिए परेशान करने वाली खबर है. इस बार उत्तर प्रदेश की आम पट्टी में उपयुक्त मौसम नहीं होने की वजह से ‘फलों के राजा’ आम का उत्पादन तकरीबन 70 फीसद घट गया है, लिहाजा इस दफा आम खाने के लिए जेब पहले से कहीं ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. इस बार आम के बौर (फूल) आने के समय यानी फरवरी और मार्च में अप्रत्याशित गर्मी पड़ने की वजह से बौर का सही विकास नहीं हो पाया. नतीजतन इस बार आम के उत्पादन में भारी गिरावट आने की संभावना है.
मैंगो ग्रोवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष इंसराम अली ने बताया कि उत्तर प्रदेश में हर साल आम का उत्पादन 35 से 45 लाख मीट्रिक टन तक होता था लेकिन इस बार 10-12 लाख मीट्रिक टन से ज्यादा के उत्पादन की उम्मीद नहीं है. लिहाजा इस बार बाजार में आम काफी ऊंचे दाम पर बिकेगा और आम खाने के लिए लोगों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बीता मार्च पिछले 122 वर्षों में सबसे गर्म मार्च का महीना रहा. इसके अलावा अप्रैल का महीना भी पिछले 50 वर्षों के सबसे गर्म अप्रैल माह के तौर पर दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि हर साल फरवरी और मार्च के महीने में आम के पेड़ों पर बौर लगते हैं जिन्हें विकसित होने के लिए 30 से 35 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान की जरूरत होती है, लेकिन इस बार मार्च में ही तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जिसकी वजह से आम के फूल झुलस गए और फसल को भारी नुकसान हुआ. लखनऊ का मलीहाबाद आम उत्पादन का एक प्रमुख केंद्र है और यहां का दशहरी आम अपने जायके के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है. मगर इस बार यहां के किसान मौसम की मार के कारण उत्पन्न स्थितियों से हलकान हैं.
ऐसी स्थिति में देश के अधिकांश राज्यों में आम के दाम 100 रुपये प्रति किल या उससे भी ऊपर जा चुके हैं. आम का मौसम होने के बावजूद देश में आम 100 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है जो इसकी सप्लाई में आ रही कमी को दिखाता है. यहां आप जान सकते हैं कि देश के अलग-अलग राज्यों में आम के दाम किस भाव पर हैं-
NCT दिल्ली- आजादपुर मंडी
दशहरी आम- 100 रुपये किलो
लंगड़ा आम- 80 रुपये किलो
सफेदा आम -60 रुपये किलो
तोतापुरी-40 रुपये किलो
उत्तर प्रदेश- लखनऊ
दशहरी आम- 50 रुपये किलो
लंगड़ा आम- 80 रुपये किलो
सफेदा आम -60 रुपये किलो
तोतापुरी-40 रुपये किलो
मध्य प्रदेश-इंदौर
दशहरी आम- 100 रुपये किलो
लंगड़ा - 120 रुपये किलो
सफेदा- 80 रुपये किलो
तोतापुरी- 80 रुपये किलो
बिहार- पटना
सादा आम- 80 रुपये किलो
अलग-अलग किस्मों के लिए आम के दाम- 80 रुपये किलो से लेकर 120 रुपये किलो
गुजरात-अहमदाबाद मंडी
दशहरी आम- 100 रुपये किलो
लंगड़ा - 140 रुपये किलो
सफेदा- 120 रुपये किलो
तोतापुरी- 140 रुपये किलो
गौरतलब है कि भारत दुनिया का सबसे बड़ा आम उत्पादक देश है. यहां विश्व के कुल उत्पादन का लगभग 50 फीसदी आम पैदा किया जाता है. भारत में आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, बिहार और गुजरात समेत कई राज्यों में आम का उत्पादन किया जाता है, मगर लखनवी दशहरी की बाजार में विशेष मांग रहती है. इस साल आम की फसल को बेहद नुकसान होने से लोगों के लिए ये बेतहाशा महंगा हो चुका है.
ये भी पढ़ें
IRCTC: टिकट बुक कराना है बेहद आसान, एक OTP से हो जाएगा काम-IRCTC ने ट्वीट कर दी जानकारी
AADHAAR Alert: अगर आप भी करते हैं पब्लिक कंप्यूटर पर आधार डाउनलोड तो जान लें UIDAI की ये चेतावनी