Mankind Pharma IPO: अगर आप मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ (Mankind Pharma IPO) में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए आखिरी मौका है. निवेशक केवल 27 अप्रैल, 2023 गुरुवार तक ही इसे सब्सक्राइब कर सकते हैं. इकोनॉमिक टाइम्स में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आईपीओ खुलने के तीसरे और आखिरी दिन तक गैर-संस्थागत निवेशक (NIIs) का कोटा 1.34 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है. वहीं संस्थागत निवेशकों (QIB) के रिजर्व कोटे की बात करें तो यह 5.68 गुना तक सब्सक्राइब हुआ है. वहीं अब तक रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ में कुछ खास दिलचस्पी नहीं दिखाई है उनका कोटा केवल 35 फीसदी तक ही सब्सक्राइब हुआ है. ऐसे में यह आईपीओ को कुल 2.08 गुना तक सब्सक्राइब किया गया है.


जानें आईपीओ की खास बातें-



  • मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) पर आधारित है.

  • इस आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 4326.36 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है.

  • इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1024 रुपये से लेकर 1080 रुपये तय किया गया है.

  • आईपीओ में निवेशक एक बार में 13 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • आईपीओ के प्रीमियम की बात की जाए तो यह अनलिस्टेड मार्केट में यह 65 रुपये का प्रीमियम देने की उम्मीद है. इससे पहले कल तक उम्मीद जताई जा रही थी कि यह 90 रुपये तक का प्रीमियम देगा.

  • मैनकाइंड फार्मा ने 77 एंकर निवेशकों को 1,297 करोड़ रुपये के 1.2 करोड़ शेयर जारी किए हैं.

  • गोल्डमैन सैक्स, सिंगापुर सरकार, कनाडा पेंशन प्लान, फिडेलिटी इन्वेंस्टमेंट ट्रस्ट आदि जैसी कई विदेशी संस्थानों ने एंकर राउंड में निवेश किया है.

  • इस आईपीओ में कंपनी ने 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 फीसदी एचएनआई और 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए कोटा रिजर्व किया है.


जानें मैनकाइंड फार्मा कंपनी के डिटेल्स-


मैनकाइंड फार्मा देश की एक बड़ी फार्मा कंपनी है जो प्रेगा न्यूज और मैनफोर्स कंडोम जैसे ब्रांड के नाम से कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाती है.यह भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. इसकी देश भर में 25 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. वहीं कंपनी की कमाई की बात करें तो वित्त वर्ष 2022 में यह  6,385.38 करोड़ से बढ़कर 7,977.58 करोड़ तक पहुंच गई थी. ऐसे में साल दर साल सेल में 24.94 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.


कब होगी शेयरों की लिस्टिंग


मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों में की जाएगी. कंपनी इस आईपीओ के जरिए कुल 4326.36 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ की ओपनिंग 25 अप्रैल 2023 को हुई थी जो आज यानी 27 अप्रैल 2023 को खत्म हो जाएगी. शेयरों की लिस्टिंग 9 मई, 2022 को होगी.


ये भी पढ़ें-


MSSC Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम का जलवा, स्मृति ईरानी को भी लगाना पड़ा लाइन