Mankind Pharma Shares Listing: देश की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी मैनकाइंड फार्मा के शेयरों की लिस्टिंग आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर हो गई है. निवेशकों को इसकी लिस्टिंग के जरिए शानदार मुनाफा मिला है. मैनकाइंड फार्मा की लिस्टिंग बीएसई पर 1300 रुपये पर हुई है और इस तरह निवेशकों को 20 फीसदी प्रीमियम के साथ बंपर मुनाफा मिला है.
प्रति शेयर 220 रुपये की शानदार कमाई
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ में 1080 रुपये के इश्यू प्राइस के सामने 1300 रुपये पर लिस्टिंग के जरिए निवेशकों को पूरा 20 फीसदी का फायदा मिला है. शेयर अपने इश्यू प्राइस से 220 रुपये चढ़कर खुला है. शुरुआती कारोबार में ये 1367 रुपये के हाई तक गया था और इसने निवेशकों को खुश कर दिया है.
कब खुला था मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ/शेयर प्राइस क्या था
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ 25 अप्रैल से 27 अप्रैल तक के लिए खुला था. मैनकाइंड फार्मा ने 1026 से 1080 रुपये प्रति प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया था.
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ की खास बातें जानें
मैनकाइंड फार्मा का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (Offer for Sale) पर आधारित रहा. आईपीओ के जरिए कंपनी कुल 4326.36 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश कर रही है. इस आईपीओ का प्राइस बैंड 1024 रुपये से लेकर 1080 रुपये तय किया गया है. आईपीओ में निवेशक एक बार में 13 शेयरों के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते थे.
एंकर निवेशकों को कितने शेयर जारी हुए थे
मैनकाइंड फार्मा ने 77 एंकर निवेशकों को 1,297 करोड़ रुपये के 1.2 करोड़ शेयर जारी किए हैं. गोल्डमैन सैक्स, सिंगापुर सरकार, कनाडा पेंशन प्लान, फिडेलिटी इन्वेंस्टमेंट ट्रस्ट आदि जैसी कई विदेशी संस्थानों ने एंकर राउंड में निवेश किया है. इस आईपीओ में कंपनी ने 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स 15 फीसदी एचएनआई और 35 फीसदी शेयर रिटेल निवेशकों के लिए कोटा रिजर्व किया था.
जानें मैनकाइंड फार्मा की कुछ और डिटेल्स
मैनकाइंड फार्मा देश की एक बड़ी फार्मा कंपनी है जो प्रेगा न्यूज और मैनफोर्स कंडोम जैसे ब्रांड के नाम से कंडोम और प्रेगनेंसी किट बनाती है.यह भारत की चौथी सबसे बड़ी फार्मा कंपनी है. इसकी देश भर में 25 से अधिक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हैं. कंपनी की कमाई की देखें तो वित्त वर्ष 2022 में यह 6,385.38 करोड़ से बढ़कर 7,977.58 करोड़ तक पहुंच गई थी. ऐसे में साल दर साल सेल में 24.94 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें