Mankind Pharma IPO: मैनकाइंड फार्मा के दूसरे दिन आईपीओ 0.87 फीसदी सब्सक्राइब हो चुका है. निवेशक गुरुवार 27 अप्रैल, 2023 आईपीओ में पैसा लगा सकते हैं. आईपीओ में संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 1.86 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों का कोटा 1.02 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि रिटेल निवेशकों की ओर से आईपीओ को लेकर बेरुखी नजर आ रही है और उनके लिए रिजर्व कोटा केवल 0.25 गुना ही भरा है. कंपनी ने 2,81,41,192 शेयर्स ऑफर्स किए हैं जिसमें से 2,45,19,352 शेयर्स के लिए आवेदन मिल चुका है.
मैनकाइंड फार्मा मैनफोर्स कंडोम और प्रेगा न्यूज ब्रांड के नाम से प्रेगनेंसी टेस्ट किट बनाती है. मैनकाइंड फार्मा ने 1026 से 1080 रुपये प्रति प्रति शेयर प्राइस बैंड तय किया हुआ है. कंपनी आईपीओ के जरिए 4326.36 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. आईपीओ 25 अप्रैल को खुला था और निवेशक 27 अप्रैल तक आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे.
मैनकाइंड फार्मा के आईपीओ की लिस्टिंग दोनों ही बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 9 मई 2023 को होगी. रिटेल निवेशक कम से कम 13 शेयर के एक लॉट के लिए आवेदन कर सकते हैं. उन्हें 13 शेयर के लिए 14040 रुपये का भुगतान करना होगा. संस्थागत निवेशकों के आईपीओ में 50 फीसदी कोटा रिजर्व रखा गया है. जबकि रिटेल निवेशकों के लिए 35 फीसदी और गैर-संस्थागत निवेशकों के 15 फीसदी कोटा रिजर्व है.
फिलहाल आईपीओ एक गुना भी नहीं भरा है. लेकिन माना जा रहा है कि ज्यादातर निवेशक आईपीओ में आखिरी दिन ही निवेश करते हैं. क्योंकि उनके खाते में पैसा ब्लॉक हो जाता है. आईपीओ के जरिए कंपनी के प्रमोटर्स और निवेशक ऑफर फॉर सेल में अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत शेयर बेचने के बाद प्रमोटर की हिस्सेदारी कंपनी में 79 फीसदी से घटकर 76.50 फीसदी रह जाएगी. कंपनी के मौजूदा शेयरधारक भी अपनी हिस्सेदारी बेच रहे हैं. ऑफर फॉर सेल के तहत जुटाये जा रहे रकम कंपनी के पास नहीं आएगा बल्कि शेयर्स बेच रहे निवेशकों को मिलेगा.
ये भी पढ़ें