Manufacturing PMI Data October: अक्टूबर में देश के मैन्यूफैक्चरिंग सेक्टर की पीएमआई फिर से गिरावट के साथ निचले स्तर पर आ गई है. लगातार दूसरा महीना है जब मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई में निचले स्तर दिखे हैं. इतना ही नहीं ये पिछले 8 महीने का सबसे निचला स्तर है. नए ऑर्डर में नरमी से उत्पादन बढ़ोतरी में कमी आई है और इसकी वजह से भारत में मैन्यूफैक्चरिंग गतिविधियां अक्टूबर में आठ महीने के निचले स्तर पर रहीं हैं. 


कितनी रही है मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई


एसएंडपी ग्लोबल इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक या परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) अक्टूबर में गिरकर 55.5 पर आ गया, जो सितंबर में 57.5 पर था. ये पिछले 8 महीने का निचला स्तर है. इससे पिछले महीने यानी सितंबर में परचेजिंग मैनेजर्स इंडेक्स का लेवल 5 महीनों के निचले स्तर पर था. 


सितंबर के बाद से बढ़ोतरी में गिरावट का संकेत


सर्वेक्षण के मुताबिक कुल नए ऑर्डर, प्रोडक्शन, एक्सपोर्ट, खरीदारी के स्तर तथा खरीद में धीमी ही सही, पर्याप्त बढ़ोतरी हुई. हायरिंग एक्टिविटीज फीकी पड़ गईं और कारोबारी विश्वास पांच महीने के निचले स्तर पर पहुंच गई है. सर्वेक्षण के मुताबिक "अक्टूबर के आंकड़ों ने सितंबर के बाद से बढ़ोतरी में गिरावट का संकेत दिखाया है. वास्तविक सबूतों से पता चलता है कि कुछ प्रोडक्ट्स की धीमी मांग और भयंकर कॉम्पटीशन ने तेजी को रोक दिया है."


इकोनॉमिस्ट का क्या है कहना


एसएंडपी ग्लोबल मार्केट इंटेलिजेंस में इकोनॉमिस्ट एसोसिएट डायरेक्टर पॉलियाना डी लीमा ने कहा, "नया ऑर्डर सूचकांक एक साल के निचले स्तर पर फिसल गया. कुछ कंपनियों ने अपने उत्पादों की मौजूदा मांग को लेकर चिंता जाहिर की है."


नौकरी का आंकड़ा


नौकरियों की बात की जाए तो चार फीसदी से भी कम कंपनियों ने अतिरिक्त कर्मचारियों को काम पर रखा और 95 फीसदी ने वर्कफोर्स नंबर बिना किसी बदलाव के साथ रखा. रोजगार सृजन की दर मामूली और अप्रैल के बाद से सबसे धीमी है. कीमतों की बात करें तो कॉस्ट प्रेशर बढ़ा है, जबकि 'आउटपुट' वैल्यू महंगाई दर कम हो गई है.


पीएमआई का कितना लेवल है अच्छा


अक्टूबर के पीएमआई आंकड़े में हालांकि लगातार 28वें महीने समग्र ऑपरेशनल कंडीशन में सुधार के संकेत मिले हैं. पीएमआई की भाषा में सूचकांक का 50 से ऊपर होने का मतलब विस्तार है जबकि 50 से नीचे होना संकुचन को दर्शाता है. 


पिछले कुछ महीनों का मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का डेटा जानें


सितंबर में अगस्त में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का डेटा 57.5 पर था. पीएमआई का आंकड़ा अगस्त में 58.6 पर था और जुलाई में ये 57.7 पर रहा था. जून में मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई का आंकड़ा 57.8 पर जबकि मई में भी मैन्यूफैक्चरिंग पीएमआई डेटा अच्छी तेजी के साथ 57.8 पर रहा था. 


ये भी पढ़ें


Gold Silver Rate: खुशखबरी! करवा चौथ के दिन इतना सस्ता हुआ सोना, चांदी के भी गिरे दाम, शहरों के हिसाब से चेक करें रेट